ETV Bharat / state

सपना था देश के लिए फीफा वर्ल्ड कप खेलना, आज ठेले पर पकोड़े बेच रही है लक्की, सरकारी उदासीनता ने तोड़ा हौसला - Football Player Lucky - FOOTBALL PLAYER LUCKY

Lucky Footballer Stall In Bettiah: खेलकूद को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं चल रही है लेकिन इसी सरकार की उदासीनता के कारण कई खिलाड़ियों की प्रतिभा भी टूट रही है. नरकटियागंज की एक ऐसी खिलाड़ी जिसने नेशनल फुटबॉल खेला है. उड़ीसा में फीफा वर्ल्ड कप का कैंप कर चुकी है लेकिन सरकारी उदासीनता और कोई सहयोग नहीं मिलने के कारण आज उसकी प्रतिभा दम तोड़ती नजर आ रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 1:22 PM IST

बेतिया की नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी

बेतिया: बेतिया की लक्की का बचपन से बड़ा फुटबॉल खिलाड़ी बनने का सपना था, वह सपना अब टूटता नजर आ रहा है, क्योंकि ना ही राज्य सरकार और ना ही जिला प्रशासन के द्वारा इस खिलाड़ी के लिए कोई कदम उठाया गया है. इस खिलाड़ी को कोई सहयोग भी नहीं मिला है. आज वह सरकारी उदासीनता के कारण पूरी तरह से टूट चुकी है और स्टॉल पर पकोड़े बेच रही हैं और उसी से घर का भरण पोषण चल रहा है.

फुटबॉल खिलाड़ी ने खोला पकौड़े का स्टॉल
फुटबॉल खिलाड़ी ने खोला पकौड़े का स्टॉल
लक्की खेल चुकी हैं नेशनल: नरकटियागंज निवासी कपूरचन प्रसाद की बेटी लक्की जो नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी है. वो कई स्टेट में जाकर फुटबॉल खेल चुकी है और वहां पर झंडा भी लहरा चुकी है. उड़ीसा, मुंबई, असम, अंबाला में वह नेशनल गेम खेल चुकी हैं. बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. फुटबॉल खिलाड़ी लक्की असम, गुवाहाटी में अंडर 17 राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार की तरफ से खेल चुकी हैं लेकिन इस खिलाड़ी को कोई सरकारी सहायता नहीं मिली.
स्टॉल से चलता है पूरा परिवार
स्टॉल से चलता है पूरा परिवार

दम तोड़ रही लक्की की प्रतिभा: घर की माली स्थिति खराब है जिस कारण से लक्की आगे फुटबॉल नहीं खेल पा रही हैं. उसकी प्रतिभा दम तोड़ती जा रही है और आज घर का भरण पोषण करने के लिए पकोड़े की दुकान चला रही है. फुटबॉल खिलाड़ी लक्की उड़ीसा में फीफा वर्ल्ड कप का कैंप भी कर चुकी है लेकिन इतने स्टेट खेलने के बाद भी उसे कोई मदद नहीं मिली.

पिता और बहनों के सात मिलकर करती हैं काम
पिता और बहनों के सात मिलकर करती हैं काम

सरकार से नहीं मिली कोई मदद: लक्की के फुटबॉल क्लब के कोच सुनील वर्मा बताते हैं कि लक्की बहुत ही अच्छी खिलाड़ी रही हैं. हालांकि सरकार के द्वारा उसे कोई सहयोग नहीं मिला. आज उसकी प्रतिभा दम तोड़ दी चुकी है. लक्की ने फीफा वर्ल्ड कप का कैंप भी किया है. 5 स्टेट में जाकर फुटबॉल खेल चुकी है. उसने इस जिले का नाम रोशन किया है. लेकिन जिला प्रशासन ने ना कोई पहल कदमी की और ना ही राज्य सरकार के तरफ से कोई सहयोग मिला. जिस कारण से लक्की आज पूरी तरह से टूट चुकी है. लक्की के घर की स्थिति बहुत खराब है.

सरकार से नहीं मिली कोई मदद
सरकार से नहीं मिली कोई मदद

"क्लब के सहयोग से हम लोगों ने इसे एक दुकान चलाने में मदद किया है. इसी पकोड़े के दुकान से इसका भरण पोषण चलता है. सरकार का कोई ध्यान नहीं है. अगर सरकार इसकी मदद करें कि यह दोबारा फुटबॉल खेल सकती है. बचपन से लक्की का फुटबॉल खेलने का सपना रहा है कि वह एक बड़ी फुटबॉल खिलाड़ी बने लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण लक्की का प्रतिभा दम तोड़ती नजर आ रही है."-सुनील वर्मा, कोच

फुटबॉल कोच ने की स्टॉल खोलने में मदद
फुटबॉल कोच ने की स्टॉल खोलने में मदद
"मैं सात बहनों में छठे नंबर पर हूं. इसी दुकान से पूरा घर परिवार चलता है और फुटबॉल के टीम के कोच ने इस दुकान को खुलवाने में सहयोग किया है. आज पकोड़ा बेचकर में अपने घर का भरण पोषण कर रही हूं. पिता भी इसी दुकान पर काम करते हैं और हम सब बहाने पिता का सहयोग करती हैं." -लक्की, फुटबॉल खिलाड़ी

पढ़ें-पटना में 4 दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन, एथलेटिक्स, कुश्ती और भारोत्तोलन में हुआ खिलाडियों का चयन - Bihar Athletics Players

बेतिया की नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी

बेतिया: बेतिया की लक्की का बचपन से बड़ा फुटबॉल खिलाड़ी बनने का सपना था, वह सपना अब टूटता नजर आ रहा है, क्योंकि ना ही राज्य सरकार और ना ही जिला प्रशासन के द्वारा इस खिलाड़ी के लिए कोई कदम उठाया गया है. इस खिलाड़ी को कोई सहयोग भी नहीं मिला है. आज वह सरकारी उदासीनता के कारण पूरी तरह से टूट चुकी है और स्टॉल पर पकोड़े बेच रही हैं और उसी से घर का भरण पोषण चल रहा है.

फुटबॉल खिलाड़ी ने खोला पकौड़े का स्टॉल
फुटबॉल खिलाड़ी ने खोला पकौड़े का स्टॉल
लक्की खेल चुकी हैं नेशनल: नरकटियागंज निवासी कपूरचन प्रसाद की बेटी लक्की जो नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी है. वो कई स्टेट में जाकर फुटबॉल खेल चुकी है और वहां पर झंडा भी लहरा चुकी है. उड़ीसा, मुंबई, असम, अंबाला में वह नेशनल गेम खेल चुकी हैं. बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. फुटबॉल खिलाड़ी लक्की असम, गुवाहाटी में अंडर 17 राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार की तरफ से खेल चुकी हैं लेकिन इस खिलाड़ी को कोई सरकारी सहायता नहीं मिली.
स्टॉल से चलता है पूरा परिवार
स्टॉल से चलता है पूरा परिवार

दम तोड़ रही लक्की की प्रतिभा: घर की माली स्थिति खराब है जिस कारण से लक्की आगे फुटबॉल नहीं खेल पा रही हैं. उसकी प्रतिभा दम तोड़ती जा रही है और आज घर का भरण पोषण करने के लिए पकोड़े की दुकान चला रही है. फुटबॉल खिलाड़ी लक्की उड़ीसा में फीफा वर्ल्ड कप का कैंप भी कर चुकी है लेकिन इतने स्टेट खेलने के बाद भी उसे कोई मदद नहीं मिली.

पिता और बहनों के सात मिलकर करती हैं काम
पिता और बहनों के सात मिलकर करती हैं काम

सरकार से नहीं मिली कोई मदद: लक्की के फुटबॉल क्लब के कोच सुनील वर्मा बताते हैं कि लक्की बहुत ही अच्छी खिलाड़ी रही हैं. हालांकि सरकार के द्वारा उसे कोई सहयोग नहीं मिला. आज उसकी प्रतिभा दम तोड़ दी चुकी है. लक्की ने फीफा वर्ल्ड कप का कैंप भी किया है. 5 स्टेट में जाकर फुटबॉल खेल चुकी है. उसने इस जिले का नाम रोशन किया है. लेकिन जिला प्रशासन ने ना कोई पहल कदमी की और ना ही राज्य सरकार के तरफ से कोई सहयोग मिला. जिस कारण से लक्की आज पूरी तरह से टूट चुकी है. लक्की के घर की स्थिति बहुत खराब है.

सरकार से नहीं मिली कोई मदद
सरकार से नहीं मिली कोई मदद

"क्लब के सहयोग से हम लोगों ने इसे एक दुकान चलाने में मदद किया है. इसी पकोड़े के दुकान से इसका भरण पोषण चलता है. सरकार का कोई ध्यान नहीं है. अगर सरकार इसकी मदद करें कि यह दोबारा फुटबॉल खेल सकती है. बचपन से लक्की का फुटबॉल खेलने का सपना रहा है कि वह एक बड़ी फुटबॉल खिलाड़ी बने लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण लक्की का प्रतिभा दम तोड़ती नजर आ रही है."-सुनील वर्मा, कोच

फुटबॉल कोच ने की स्टॉल खोलने में मदद
फुटबॉल कोच ने की स्टॉल खोलने में मदद
"मैं सात बहनों में छठे नंबर पर हूं. इसी दुकान से पूरा घर परिवार चलता है और फुटबॉल के टीम के कोच ने इस दुकान को खुलवाने में सहयोग किया है. आज पकोड़ा बेचकर में अपने घर का भरण पोषण कर रही हूं. पिता भी इसी दुकान पर काम करते हैं और हम सब बहाने पिता का सहयोग करती हैं." -लक्की, फुटबॉल खिलाड़ी

पढ़ें-पटना में 4 दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन, एथलेटिक्स, कुश्ती और भारोत्तोलन में हुआ खिलाडियों का चयन - Bihar Athletics Players

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.