ETV Bharat / state

आगरा में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन आज, योगी और नड्डा आएंगे - आगरा ताजी न्यूज

ताजनगरी में कोठी मीना बाजार मैदान पर गुरुवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन (महासम्मेलन) आयोजित होगा. इसमें सीएम योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी भाग लेंगे. अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं.

े्ि
ो्ेि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 10:04 AM IST

आगराः ताजनगरी में कोठी मीना बाजार मैदान पर गुरुवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन (महासम्मेलन) हो रहा है. राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कोठी मीना बाजार को आंबेडकर नगर नाम दिया गया है. सीएम योगी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा शामिल होगें. सीएम योगी यहीं से आगरा की 5198 करोड़ रुपए की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड के एससी जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. मध्य प्रदेश और राजस्थान के डिप्टी सीएम, चार केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के आठ मंत्री, 50 से ज्यादा विधायक और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे.


बता दें कि आगरा के कोठी मीना बाजार में अनुसूचित जाति मोर्चा का महासम्मेलन हो रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के मोर्चा के पदाधिकारी के साथ दलित समाज के लोग शामिल होंगे. सीएम योगी लखनऊ से गुरुवार सुबह करीब 11:40 बजे आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. जहां से दोपहर 12:15 बजे कार्यक्रम स्थल कोठी मीना बाजार पहुंचेंगे. जहां पर विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

माल्यार्पण से होगी शुरुआत
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने बताया कि अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने आगरा आ रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल पर आने से पूर्व रामनगर पुलिया पर भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर डॉ. आंबेडकर की 10 फीट ऊंचे चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.


महापुरुषों के जीवन पर प्रदर्शनी
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने बताया कि, राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल पर महर्षि वाल्मीकि नाम से प्रदर्शनी लगाई जा रही है. जिसमें अनुसूचित समाज की महान विभूतियों जैसे ज्योतिबा फुले, संत रविदास के कायों को दिखाया जाएगा. वहीं, सम्मेलन के द्वारों के नाम झलकारी बाई, महर्षि वाल्मीकि, ज्योतिबा फुले, संत गाडगे, माता शबरी, संत दुर्बल नाथ, अहिल्याचाई होल्कर, शिवाजी द्वार, कभीर दास, रविदास, महाराज बिजली पासी, शहीद ऊधम सिंह के नाम पर रखे गए हैं.


ये रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद
भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से अनुसूचित वर्ग के पदाधिकारी संबोधित करेंगे. मुख्य अतिथि भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा भी खेरिया हवाई अड्डे से रामनगर पुलिया पर डॉ. आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके अधिवेशन स्थल पहुंचेंगे. अधिवेशन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम बेस्वा, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार के अनुसूचित वर्ग के 8 मंत्री, 12 से अधिक सांसद, 50 से ज्यादा एससी वर्ग के विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष, पार्षद शिरकत करेंगे.


कोठी मीना बाजार से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
भाजपा के अनुसूचित वर्ग का राष्ट्रीय अधिवेशन होने के कारण गुरुवार सुबह 10 बजे से कोठी मीना बाजार मैदान रोड (एमजी रोड-2) से यातायात पूरी तरह बंद रहेगा. यातायात पुलिस के मुताबिक, मारुति स्टेट चौराहे से कोठी मीना बाजार की तरह वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा. इसी तरह रुई की मंडी चौराहे से तहसील तिराहे की ओर वाहन नहीं आएंगे. लोहामंडी चौराहे से कोठी मौना बाजार की ओर भी वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा. सुभाष पार्क तिराहा और नालबंद तिराहे से वाहनों को कोठी मीना बाजार की तरफ नहीं आएंगे. इसी तरह रामनगर की पुलिया चौराहे से साकेत कॉलोनी की तरफ भी वाहन नहीं आएंगे. सीओडी तिराहे से साकेत कॉलोनी की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. यह व्यवस्था कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा.

ये भी पढ़ेंःइस महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद बन रहे कई योग, भक्तों पर बरसेगी शिव की कृपा, जानिए पूजा मुहूर्त

आगराः ताजनगरी में कोठी मीना बाजार मैदान पर गुरुवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन (महासम्मेलन) हो रहा है. राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कोठी मीना बाजार को आंबेडकर नगर नाम दिया गया है. सीएम योगी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा शामिल होगें. सीएम योगी यहीं से आगरा की 5198 करोड़ रुपए की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड के एससी जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. मध्य प्रदेश और राजस्थान के डिप्टी सीएम, चार केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के आठ मंत्री, 50 से ज्यादा विधायक और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे.


बता दें कि आगरा के कोठी मीना बाजार में अनुसूचित जाति मोर्चा का महासम्मेलन हो रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के मोर्चा के पदाधिकारी के साथ दलित समाज के लोग शामिल होंगे. सीएम योगी लखनऊ से गुरुवार सुबह करीब 11:40 बजे आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. जहां से दोपहर 12:15 बजे कार्यक्रम स्थल कोठी मीना बाजार पहुंचेंगे. जहां पर विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

माल्यार्पण से होगी शुरुआत
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने बताया कि अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने आगरा आ रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल पर आने से पूर्व रामनगर पुलिया पर भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर डॉ. आंबेडकर की 10 फीट ऊंचे चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.


महापुरुषों के जीवन पर प्रदर्शनी
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने बताया कि, राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल पर महर्षि वाल्मीकि नाम से प्रदर्शनी लगाई जा रही है. जिसमें अनुसूचित समाज की महान विभूतियों जैसे ज्योतिबा फुले, संत रविदास के कायों को दिखाया जाएगा. वहीं, सम्मेलन के द्वारों के नाम झलकारी बाई, महर्षि वाल्मीकि, ज्योतिबा फुले, संत गाडगे, माता शबरी, संत दुर्बल नाथ, अहिल्याचाई होल्कर, शिवाजी द्वार, कभीर दास, रविदास, महाराज बिजली पासी, शहीद ऊधम सिंह के नाम पर रखे गए हैं.


ये रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद
भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से अनुसूचित वर्ग के पदाधिकारी संबोधित करेंगे. मुख्य अतिथि भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा भी खेरिया हवाई अड्डे से रामनगर पुलिया पर डॉ. आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके अधिवेशन स्थल पहुंचेंगे. अधिवेशन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम बेस्वा, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार के अनुसूचित वर्ग के 8 मंत्री, 12 से अधिक सांसद, 50 से ज्यादा एससी वर्ग के विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष, पार्षद शिरकत करेंगे.


कोठी मीना बाजार से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
भाजपा के अनुसूचित वर्ग का राष्ट्रीय अधिवेशन होने के कारण गुरुवार सुबह 10 बजे से कोठी मीना बाजार मैदान रोड (एमजी रोड-2) से यातायात पूरी तरह बंद रहेगा. यातायात पुलिस के मुताबिक, मारुति स्टेट चौराहे से कोठी मीना बाजार की तरह वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा. इसी तरह रुई की मंडी चौराहे से तहसील तिराहे की ओर वाहन नहीं आएंगे. लोहामंडी चौराहे से कोठी मौना बाजार की ओर भी वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा. सुभाष पार्क तिराहा और नालबंद तिराहे से वाहनों को कोठी मीना बाजार की तरफ नहीं आएंगे. इसी तरह रामनगर की पुलिया चौराहे से साकेत कॉलोनी की तरफ भी वाहन नहीं आएंगे. सीओडी तिराहे से साकेत कॉलोनी की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. यह व्यवस्था कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा.

ये भी पढ़ेंःइस महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद बन रहे कई योग, भक्तों पर बरसेगी शिव की कृपा, जानिए पूजा मुहूर्त

ये भी पढ़ेंः दो लड़कों की गजब प्रेम कहानी: 50 लाख खर्च कर एक बना लड़की, दूसरा बोला-असली लड़की होती तो करता शादी; फूंक दी कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.