ETV Bharat / state

गाजियाबाद के KIET ग्रुप में NASA स्पेस ऐप्स चैलेंज का आयोजन - NASA Space Apps Challenge

Ghaziabad में NASA स्पेस ऐप्स चैलेंज का आयोजन किया गया है, जो 24 घंटे नॉन स्टॉप चलेगा. रविवार को परिणामों की घोषणा होगी.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के KIET ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस एक बार फिर से तकनीकी क्षेत्र में अपने योगदान के लिए पहचाना जा रहा है. शनिवार सुबह 11:00 बजे, यहां पर विश्व के सबसे बड़े हैकाथॉन, NASA स्पेस ऐप्स चैलेंज का आयोजन किया गया. इस चैलेंज में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया, जो भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए हैं.

छात्रों की सहभागिता: KIET ग्रुप के इंस्टीट्यूशंस में ही नहीं, बल्कि जामिया हमदर्द जैसे अन्य संस्थानों के छात्रों ने भी इस चुनौती में भाग लिया. इस साल, 800 छात्रों ने इस चैलेंज में रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 25 टीमों का चयन किया गया है. इन टीमों में से 4 टीमें KIET ग्रुप से हैं, जबकि अन्य टीमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आई हैं.

NASA स्पेस ऐप्स चैलेंज का आयोजन (ETV Bharat)

दायम नदीम, जो जामिया हमदर्द में बीटेक 4th वर्ष के छात्र हैं, ने कहा कि हैकाथॉन के दौरान दिए गए समस्या का समाधान डेवलप करके 24 घंटे के भीतर जमा करना होता है. उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से उन्हें कई प्रगति होती है, जैसे एकेडमिक्स के साथ-साथ प्रैक्टिकल स्किल्स का विकास. इस चैलेंज में अनुभवी छात्रों द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है, जिससे उनकी परेशानी का समाधान हो सके.

KIET के दृष्टिकोण: KIET ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के कंप्यूटर साइंस विभाग के डीन, डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैलेंज का आयोजन छात्रों को कंप्यूटर साइंस से संबंधित समस्याओं को सुलझाने की प्रैक्टिकल नॉलेज हासिल करने का एक शानदार मौका देता है. उन्होंने यह भी बताया कि इस चैलेंज के दौरान छात्रों को गाइडेंस उपलब्ध कराई जाती है, जिससे उन्हें बेहतर समाधान तैयार करने में मदद मिलती है.

रविवार सुबह 11:00 आएगा रिजल्ट: यह चैलेंज लगातार 24 घंटे नॉनस्टॉप चलेगा, जिसमें टीम के सदस्य आपस में तालमेल स्थापित कर ब्रेक ले सकते हैं. छात्रों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसके लिए रेस्ट रूम भी बनाए गए हैं. सभी टीमों को कल सुबह 11:00 बजे परिणाम का अनुमान है, जो उनके प्रयासों का मूल्यांकन करेगा.

NASA स्पेस ऐप्स चैलेंज जैसे कार्यक्रम न केवल छात्रों को तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें एकजुटता, टीमवर्क और समस्या समाधान कौशल भी सिखाते हैं. ऐसे चैलेंजेस में भाग लेना छात्रों के लिए एक अद्भुत अनुभव है, जो उन्हें भविष्य में तकनीकी जगत में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. यह कार्यक्रम निश्चित तौर पर KIET ग्रुप का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो युवा छात्रों को नवाचार और अनुसंधान की दिशा में प्रोत्साहित करेगा.

यह भी पढ़ें- डीयू एनसीवेब में कटऑफ जारी, 5 अक्टूबर से करें आवेदन - Du Ncweb Admission

यह भी पढ़ें- CM Yogi In KIET convocation: CM योगी बोले- टेक्नोलॉजी मानव द्वारा संचालित हो ना कि मानव टेक्नोलॉजी द्वारा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के KIET ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस एक बार फिर से तकनीकी क्षेत्र में अपने योगदान के लिए पहचाना जा रहा है. शनिवार सुबह 11:00 बजे, यहां पर विश्व के सबसे बड़े हैकाथॉन, NASA स्पेस ऐप्स चैलेंज का आयोजन किया गया. इस चैलेंज में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया, जो भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए हैं.

छात्रों की सहभागिता: KIET ग्रुप के इंस्टीट्यूशंस में ही नहीं, बल्कि जामिया हमदर्द जैसे अन्य संस्थानों के छात्रों ने भी इस चुनौती में भाग लिया. इस साल, 800 छात्रों ने इस चैलेंज में रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 25 टीमों का चयन किया गया है. इन टीमों में से 4 टीमें KIET ग्रुप से हैं, जबकि अन्य टीमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आई हैं.

NASA स्पेस ऐप्स चैलेंज का आयोजन (ETV Bharat)

दायम नदीम, जो जामिया हमदर्द में बीटेक 4th वर्ष के छात्र हैं, ने कहा कि हैकाथॉन के दौरान दिए गए समस्या का समाधान डेवलप करके 24 घंटे के भीतर जमा करना होता है. उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से उन्हें कई प्रगति होती है, जैसे एकेडमिक्स के साथ-साथ प्रैक्टिकल स्किल्स का विकास. इस चैलेंज में अनुभवी छात्रों द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है, जिससे उनकी परेशानी का समाधान हो सके.

KIET के दृष्टिकोण: KIET ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के कंप्यूटर साइंस विभाग के डीन, डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैलेंज का आयोजन छात्रों को कंप्यूटर साइंस से संबंधित समस्याओं को सुलझाने की प्रैक्टिकल नॉलेज हासिल करने का एक शानदार मौका देता है. उन्होंने यह भी बताया कि इस चैलेंज के दौरान छात्रों को गाइडेंस उपलब्ध कराई जाती है, जिससे उन्हें बेहतर समाधान तैयार करने में मदद मिलती है.

रविवार सुबह 11:00 आएगा रिजल्ट: यह चैलेंज लगातार 24 घंटे नॉनस्टॉप चलेगा, जिसमें टीम के सदस्य आपस में तालमेल स्थापित कर ब्रेक ले सकते हैं. छात्रों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसके लिए रेस्ट रूम भी बनाए गए हैं. सभी टीमों को कल सुबह 11:00 बजे परिणाम का अनुमान है, जो उनके प्रयासों का मूल्यांकन करेगा.

NASA स्पेस ऐप्स चैलेंज जैसे कार्यक्रम न केवल छात्रों को तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें एकजुटता, टीमवर्क और समस्या समाधान कौशल भी सिखाते हैं. ऐसे चैलेंजेस में भाग लेना छात्रों के लिए एक अद्भुत अनुभव है, जो उन्हें भविष्य में तकनीकी जगत में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. यह कार्यक्रम निश्चित तौर पर KIET ग्रुप का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो युवा छात्रों को नवाचार और अनुसंधान की दिशा में प्रोत्साहित करेगा.

यह भी पढ़ें- डीयू एनसीवेब में कटऑफ जारी, 5 अक्टूबर से करें आवेदन - Du Ncweb Admission

यह भी पढ़ें- CM Yogi In KIET convocation: CM योगी बोले- टेक्नोलॉजी मानव द्वारा संचालित हो ना कि मानव टेक्नोलॉजी द्वारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.