ETV Bharat / state

चलती क्लास में भरभराकर गिरा छज्जा, चपेट में आए 11 छात्र, स्कूल शिक्षा मंत्री के गृह जिले की घटना - School roof fell off on students - SCHOOL ROOF FELL OFF ON STUDENTS

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में पहली बारिश में ही स्कूलों की कलई उतरने लगी है. हैरत की बात है कि स्कूल शिक्षा मंत्री के गृह जिले में बने सीएम राइज स्कूल के छत का प्लास्टर पहली ही बारिश में भरभरा गया. स्कूल लगा होने की वजह से छत से गिरे मलबे के नीचे 11वीं कक्षा के छात्र छात्राएं आ गए. जिनमें से दो को ज्यादा चोट आई हैं.

SCHOOL ROOF FELL OFF ON STUDENTS
स्कूल शिक्षा मंत्री के गृह जिले की घटना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 7:49 PM IST

नरसिंहपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के गृह जिले का ये हाल है कि यहां गोटेगांव के सीएम राइज स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया, जिसके बाद कई छात्र छात्राएं घायल हो गए. इनमें से दो छात्राओं को गोटेगांव के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. शिक्षकों का कहना था कि ज्यादा बारिश की वजह से छत का हिस्सा कमजोर हो गया था. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि घटना में 11वीं-ए क्लास के आर्ट्स के छात्र घायल हुए हैं.

चलती क्लास में भरभराकर गिरा छज्जा (Etv Bharat)

282 स्कूल जर्जर स्थिति में

जिले के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिध्दार्थ बागड़े ने कहा, '' ग्याहरवीं की कक्षा लगी हुई थी. आर्ट की क्लास लगती है इसमें. क्लास के दौरान ही छत का पार्ट गिर गया है. इसमें कुछ बच्चियां चोटिल हुई हैं जिन्हें नरसिंहपुर रेफर कर दिया है. हम सुरक्षा की दृष्टि से और भी इंतजाम कर रहे हैं. ऐसे 282 जर्जर स्कूल हैं, हम वहां भी स्थिति देख रहे हैं. अगर जर्जर स्कूल हैं तो वहां से दूसरी जगह स्कूल स्थानातरित कर देंगे.''

Read more-

नरसिंहपुर के पास टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी, युवक को कमरे में बंद कर लाठियों से पीटा

पैरेन्ट्स ने लगाए लापरवाही के आरोप

गोटेगांव की इस घटना में करीब 11 बच्चों के ऊपर छत का मलबा गिरा है. घटना बुधवार दोपहर की है जब क्लास लगी हुई थी. घटना के बाद अभिभावकों का आरोप है कि बारिश शुरु होने के पहले भी छत की मरम्मत नहीं करवाई गई. लापरवाही का आलम ये रहा कि जर्जर छत के नीचे क्लास लगती रही.

नरसिंहपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के गृह जिले का ये हाल है कि यहां गोटेगांव के सीएम राइज स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया, जिसके बाद कई छात्र छात्राएं घायल हो गए. इनमें से दो छात्राओं को गोटेगांव के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. शिक्षकों का कहना था कि ज्यादा बारिश की वजह से छत का हिस्सा कमजोर हो गया था. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि घटना में 11वीं-ए क्लास के आर्ट्स के छात्र घायल हुए हैं.

चलती क्लास में भरभराकर गिरा छज्जा (Etv Bharat)

282 स्कूल जर्जर स्थिति में

जिले के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिध्दार्थ बागड़े ने कहा, '' ग्याहरवीं की कक्षा लगी हुई थी. आर्ट की क्लास लगती है इसमें. क्लास के दौरान ही छत का पार्ट गिर गया है. इसमें कुछ बच्चियां चोटिल हुई हैं जिन्हें नरसिंहपुर रेफर कर दिया है. हम सुरक्षा की दृष्टि से और भी इंतजाम कर रहे हैं. ऐसे 282 जर्जर स्कूल हैं, हम वहां भी स्थिति देख रहे हैं. अगर जर्जर स्कूल हैं तो वहां से दूसरी जगह स्कूल स्थानातरित कर देंगे.''

Read more-

नरसिंहपुर के पास टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी, युवक को कमरे में बंद कर लाठियों से पीटा

पैरेन्ट्स ने लगाए लापरवाही के आरोप

गोटेगांव की इस घटना में करीब 11 बच्चों के ऊपर छत का मलबा गिरा है. घटना बुधवार दोपहर की है जब क्लास लगी हुई थी. घटना के बाद अभिभावकों का आरोप है कि बारिश शुरु होने के पहले भी छत की मरम्मत नहीं करवाई गई. लापरवाही का आलम ये रहा कि जर्जर छत के नीचे क्लास लगती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.