ETV Bharat / state

"भगदड़ का मजा लिजिए अपने देश में, कुछ दिन तो गुजारिए मध्य प्रदेश में..." नरोत्तम मिश्रा की राहुल गांधी पर चुटकी - Narottam Mishra comments on rahul

मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि अब तक 16 हजार से ज्यादा कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस की इस भगदड़ पर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि "मेरा राहुल गांधी जी से कहना है, भगदड़ का मजा लिजिए अपने देश में, कुछ दिन तो गुजारिए मध्य प्रदेश में.."

Narottam Mishra Comments on Rahul Gandhi
राहुल गांधी पर नरोत्तम मिश्रा का तंज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 5:46 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है. कई नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. मध्य प्रदेश में अब तक 16 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं. ये जानकारी मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को दी.

अब तक 16,000 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

जब मीडिया ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने दो टूक कह दिया, ''मध्य प्रदेश में अब तक 14 हजार 700 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं. आज को मिलाकर 16,000 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में सम्मिलित हो चुके हैं, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा है. गिनीज बुक रिकार्ड बन जाए, तो बड़ी बात नहीं. मेरा राहुल गांधी जी से कहना है, भगदड़ का मजा लिजिए, अपने देश में, कुछ दिन तो गुजारिए मध्य प्रदेश में..."

ये भी पढ़ें

विंध्य के कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने थामा BJP का दामन, कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना के बेटे अजय भी कतार में

रीवा में कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व जनपद अध्यक्ष समेत 400 कांग्रेसियों ने ज्वाइन की BJP

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के रीवा, सतना, सांवेर, शहडोल, अनुपपूर और जबलपुर के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी का शॉल देकर उन्हें पार्टी में शामिल किया. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी, न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट, सतना सांसद गणेश सिंह भी मौजूद थे.

कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचेगा

वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "बीजेपी में एक सामान्य से कार्यकर्ता को भी बड़े ओहदे पर जाने का मौका मिल सकता है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगामी दिनों में आप लोगों को भी मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचेगा. सबकुछ खत्म हो चुका होगा.

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है. कई नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. मध्य प्रदेश में अब तक 16 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं. ये जानकारी मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को दी.

अब तक 16,000 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

जब मीडिया ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने दो टूक कह दिया, ''मध्य प्रदेश में अब तक 14 हजार 700 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं. आज को मिलाकर 16,000 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में सम्मिलित हो चुके हैं, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा है. गिनीज बुक रिकार्ड बन जाए, तो बड़ी बात नहीं. मेरा राहुल गांधी जी से कहना है, भगदड़ का मजा लिजिए, अपने देश में, कुछ दिन तो गुजारिए मध्य प्रदेश में..."

ये भी पढ़ें

विंध्य के कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने थामा BJP का दामन, कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना के बेटे अजय भी कतार में

रीवा में कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व जनपद अध्यक्ष समेत 400 कांग्रेसियों ने ज्वाइन की BJP

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के रीवा, सतना, सांवेर, शहडोल, अनुपपूर और जबलपुर के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी का शॉल देकर उन्हें पार्टी में शामिल किया. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी, न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट, सतना सांसद गणेश सिंह भी मौजूद थे.

कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचेगा

वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "बीजेपी में एक सामान्य से कार्यकर्ता को भी बड़े ओहदे पर जाने का मौका मिल सकता है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगामी दिनों में आप लोगों को भी मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं बचेगा. सबकुछ खत्म हो चुका होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.