ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसा देख लोको पायलट के उड़े होश, इमरजेंसी ब्रेक से टला बड़ा हादसा - Tractor Stuck On Railway Track - TRACTOR STUCK ON RAILWAY TRACK

इटारसी में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक ट्रैक्टर पटरी पर फंस गया. सामने से आ रही सोमनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी जिससे टक्कर होने से बच गई. जिस ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसा था, उसी ट्रैक पर दानापुर-उधना ट्रेन भी आ रही थी. एक किलोमीटर पहले ही पटाखा फोड़कर और सिग्लन रेड कर ट्रेन को रोका गया.

TRACTOR STUCK ON RAILWAY TRACK
रेलवे ट्रैक पार करते समय फंसा ट्रैक्टर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 7:33 PM IST

नर्मदापुरम: इटारसी-जबलपुर रेलवे लाइन पार करते हुए एक ट्रैक्टर फंस गया. इटारसी से जबलपुर की तरफ जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने जब ट्रैक पर ट्रैक्टर देखा तो तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. इससे बड़ा हादसा होने से बचा गया. ड्राइवर ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी. रेल अधिकारियों ने ट्रै्क्टर को पटरी से हटवाया तब जाकर ट्रेन का आगे के लिए रवाना किया जा सका. इस दौरान करीब आधे घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा. पुलिस ट्रैक्टर के ड्राइवर की तलाश कर रही है.

ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर टला हादसा (ETV Bharat)

लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका हादसा

मामला सोमवार की सुबह बागरतवा और गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच का है. करीब 10 बजे सोमनाथ एक्सप्रेस अप ट्रैक पर इटारसी से जबलपुर की तरफ जा रही थी. तभी लोको पायलट को बागरतवा और गुरमखेड़ी के बीच एक व्यक्ति ट्रैक्टर से रेल पटरी क्रास करता हुआ दिखा. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. ट्रेन ट्रैक्टर के करीब जाकर रुक गई. लोको पायलट ने मामले की जानकारी गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन को दी. रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया था.

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र का आरोपी एमपी में ट्रेन से कूदा, 120 की रफ्तार से चल रही थी राजधानी एक्सप्रेस, हुई दर्दनाक मौत

जबलपुर में ट्रेन बेपटरी, प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

उसी ट्रैक पर आ रही थी दूसरी ट्रेन

उसी दौरान, दानापुर-उधना एक्सप्रेस ट्रेन भी उसी ट्रैक पर आ रही थी. एक किलोमीटर पहले सिग्लन रेड कर और पटाखे चलाकर दानापुर एक्सप्रेस के लोको पायलट को अलर्ट किया गया. पटाखे की आवाज सुनकर दानापुर-उधना एक्सप्रेस के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. ट्रैक्टर को पटरी से हटाया गया. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस दौरान करीब आधा घंटा रेल यातायात बाधित रहा. अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर ने रिवर्स में लेकर ट्रैक्टर पीछे करने की कोशिश की थी, जिस वजह से वह फंस गया. पुलिस ड्राइवर की तलाशी कर रही है. उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करने की भी बात कही गई.

नर्मदापुरम: इटारसी-जबलपुर रेलवे लाइन पार करते हुए एक ट्रैक्टर फंस गया. इटारसी से जबलपुर की तरफ जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने जब ट्रैक पर ट्रैक्टर देखा तो तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. इससे बड़ा हादसा होने से बचा गया. ड्राइवर ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी. रेल अधिकारियों ने ट्रै्क्टर को पटरी से हटवाया तब जाकर ट्रेन का आगे के लिए रवाना किया जा सका. इस दौरान करीब आधे घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा. पुलिस ट्रैक्टर के ड्राइवर की तलाश कर रही है.

ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर टला हादसा (ETV Bharat)

लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका हादसा

मामला सोमवार की सुबह बागरतवा और गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच का है. करीब 10 बजे सोमनाथ एक्सप्रेस अप ट्रैक पर इटारसी से जबलपुर की तरफ जा रही थी. तभी लोको पायलट को बागरतवा और गुरमखेड़ी के बीच एक व्यक्ति ट्रैक्टर से रेल पटरी क्रास करता हुआ दिखा. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. ट्रेन ट्रैक्टर के करीब जाकर रुक गई. लोको पायलट ने मामले की जानकारी गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन को दी. रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया था.

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र का आरोपी एमपी में ट्रेन से कूदा, 120 की रफ्तार से चल रही थी राजधानी एक्सप्रेस, हुई दर्दनाक मौत

जबलपुर में ट्रेन बेपटरी, प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

उसी ट्रैक पर आ रही थी दूसरी ट्रेन

उसी दौरान, दानापुर-उधना एक्सप्रेस ट्रेन भी उसी ट्रैक पर आ रही थी. एक किलोमीटर पहले सिग्लन रेड कर और पटाखे चलाकर दानापुर एक्सप्रेस के लोको पायलट को अलर्ट किया गया. पटाखे की आवाज सुनकर दानापुर-उधना एक्सप्रेस के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. ट्रैक्टर को पटरी से हटाया गया. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस दौरान करीब आधा घंटा रेल यातायात बाधित रहा. अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर ने रिवर्स में लेकर ट्रैक्टर पीछे करने की कोशिश की थी, जिस वजह से वह फंस गया. पुलिस ड्राइवर की तलाशी कर रही है. उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करने की भी बात कही गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.