ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में शुरू होने जा रही है रोमांचक सफारी, 16 साइक्लिस्ट तय करेंगे 200 किलोमीटर का सफर - Tour D Satpura 2024 Narmadapuram

मध्य प्रदेश में टूरिस्टों को आकर्षित करने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड और साइकिल सफारी मिलकर टूर-डी सतपुड़ा का आयोजन करने जा रही हैं. यह आयोजन 5 जुलाई से शुरू होगा. इसमें देशभर से 16 साइक्लिस्ट भाग लेंगे.

TOUR D SATPURA 2024 NARMADAPURAM
टूर-डी सतपुड़ा का आयोजन 5 जुलाई से शुरू होगा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 10:32 AM IST

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा साइकिल सफारी के सहयोग से टूर-डी सतपुड़ा 2024 का आयोजन 5 जुलाई से होने जा रहा है. देश और विदेश के 16 साइक्लिस्ट छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम जिले में 200 किलोमीटर तक का रोमांचक सफर तय करेंगे. इसका समापन 7 जुलाई को पचमढ़ी में होगा.

कहीं चढ़ाई तो कहीं खाई से गुजरेगा सफर

छिंदवाड़ा से शुरू होने वाली सफारी में सायक्लिस्ट को प्राकृतिक सुंदरता के बीच चुनौतीपूर्ण चढ़ाई का भी सामना करना होगा. सतपुड़ा पर्वत के खूबसूरत रास्तों के अलावा सायक्लिस्टों को गांव का जीवन और संस्कृति को देखने का भी मौका मिलेगा. पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और मध्य प्रदेश के टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "टूर-डी सतपुड़ा के माध्यम से हम लोगों को प्रदेश की ऑफबीट डेस्टिनेशन्स (पर्यटन की मुख्य जगहों से हटकर या अलग) में मौजूद सुंदर परिदृश्य, वन्य जीवन और सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना चाहते हैं.''

सफर काफी रोमांचक होगा

साइक्लिस्टों के लिए सफर काफी रोमांचक होगा. शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि, "हम साइकिल सफारी के माध्यम से मध्य प्रदेश को रोमांचक पर्यटन स्थल के रुप में पहचान दिलाना चाहते हैं. इसके अलावा छिंदवाड़ा, पातालकोट, तामिया और पचमढ़ी को साइक्लिंग कम्युनिटी के बीच लोकप्रिय भी बनाना है. जिससे इस रूट पर नियमित साइक्लिंग गतिविधियां संचालित हो सके.'' टूरिज्म बोर्ड के ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, "प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी 04 जुलाई को कैम्प में पहुंच जाएंगे, जहां उनकी ब्रिफिंग की जाएगी.''

यह भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश में अब कैरावेन टूरिज्म, लग्जरी बस में घूमें, सोएं और चाहें तो खुद खाना भी बनाएं, इसके आगे प्राइवेट जेट भी फेल

मॉनसून का लेना है आनंद तो मध्य प्रदेश के ये स्पॉट्स स्वर्ग से भी ज्यादा हैं सुंदर, पहुंचते ही मिलेगा सुकून

टूर-डी सतपुड़ा 2024 प्रमुख उद्देश्य
· रोमांच के शौकीन और फिटनेस के प्रति सजग लोगों को आकर्षित करते हुए, एडवेंचर टूरिज्म के रूप में साइकिलिंग को बढ़ावा देना.
· पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देना.
· पर्यटकों को स्थानीय समुदायों के साथ बातचीत करने, उनकी संस्कृति के बारे में जानने और पारंपरिक गतिविधियों में भाग लेने के अवसर प्रदान करना.

इन रास्तों से गुजरेंगे साइक्लिंस्ट
· 05 जुलाई को 62 किलोमीटर का सफर होगा. जो होटल देव इंटरनेशनल छिंदवाड़ा से पलटवारा से छिंदी से पातालकोट तक होगा.
· 06 जुलाई को 54 किलोमीटर का सफर होगा. जो लेट्स कैम्प पातालकोट से करेयाम से चिमटीपुर से वापस कैंप तक जाएगा.
· 07 जुलाई को 100 किलोमीटर का सफर होगा. जो लेट्स कैम्प पातालकोट से तामिया, मटकुली से होते हुए एमपीटी होटल हाईलैंड पचमढ़ी पर समाप्त हो जाएगा.

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा साइकिल सफारी के सहयोग से टूर-डी सतपुड़ा 2024 का आयोजन 5 जुलाई से होने जा रहा है. देश और विदेश के 16 साइक्लिस्ट छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम जिले में 200 किलोमीटर तक का रोमांचक सफर तय करेंगे. इसका समापन 7 जुलाई को पचमढ़ी में होगा.

कहीं चढ़ाई तो कहीं खाई से गुजरेगा सफर

छिंदवाड़ा से शुरू होने वाली सफारी में सायक्लिस्ट को प्राकृतिक सुंदरता के बीच चुनौतीपूर्ण चढ़ाई का भी सामना करना होगा. सतपुड़ा पर्वत के खूबसूरत रास्तों के अलावा सायक्लिस्टों को गांव का जीवन और संस्कृति को देखने का भी मौका मिलेगा. पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और मध्य प्रदेश के टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "टूर-डी सतपुड़ा के माध्यम से हम लोगों को प्रदेश की ऑफबीट डेस्टिनेशन्स (पर्यटन की मुख्य जगहों से हटकर या अलग) में मौजूद सुंदर परिदृश्य, वन्य जीवन और सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना चाहते हैं.''

सफर काफी रोमांचक होगा

साइक्लिस्टों के लिए सफर काफी रोमांचक होगा. शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि, "हम साइकिल सफारी के माध्यम से मध्य प्रदेश को रोमांचक पर्यटन स्थल के रुप में पहचान दिलाना चाहते हैं. इसके अलावा छिंदवाड़ा, पातालकोट, तामिया और पचमढ़ी को साइक्लिंग कम्युनिटी के बीच लोकप्रिय भी बनाना है. जिससे इस रूट पर नियमित साइक्लिंग गतिविधियां संचालित हो सके.'' टूरिज्म बोर्ड के ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, "प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी 04 जुलाई को कैम्प में पहुंच जाएंगे, जहां उनकी ब्रिफिंग की जाएगी.''

यह भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश में अब कैरावेन टूरिज्म, लग्जरी बस में घूमें, सोएं और चाहें तो खुद खाना भी बनाएं, इसके आगे प्राइवेट जेट भी फेल

मॉनसून का लेना है आनंद तो मध्य प्रदेश के ये स्पॉट्स स्वर्ग से भी ज्यादा हैं सुंदर, पहुंचते ही मिलेगा सुकून

टूर-डी सतपुड़ा 2024 प्रमुख उद्देश्य
· रोमांच के शौकीन और फिटनेस के प्रति सजग लोगों को आकर्षित करते हुए, एडवेंचर टूरिज्म के रूप में साइकिलिंग को बढ़ावा देना.
· पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देना.
· पर्यटकों को स्थानीय समुदायों के साथ बातचीत करने, उनकी संस्कृति के बारे में जानने और पारंपरिक गतिविधियों में भाग लेने के अवसर प्रदान करना.

इन रास्तों से गुजरेंगे साइक्लिंस्ट
· 05 जुलाई को 62 किलोमीटर का सफर होगा. जो होटल देव इंटरनेशनल छिंदवाड़ा से पलटवारा से छिंदी से पातालकोट तक होगा.
· 06 जुलाई को 54 किलोमीटर का सफर होगा. जो लेट्स कैम्प पातालकोट से करेयाम से चिमटीपुर से वापस कैंप तक जाएगा.
· 07 जुलाई को 100 किलोमीटर का सफर होगा. जो लेट्स कैम्प पातालकोट से तामिया, मटकुली से होते हुए एमपीटी होटल हाईलैंड पचमढ़ी पर समाप्त हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.