नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों की बढ़ोतरी हुई है. इसी के चलते पर्यटकों में भी इजाफा हुआ है. पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, पर्यटन क्षेत्र से सुंदर नजारे भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं. इस बार एसटीआर के कोर क्षेत्र में एक जंगली सूअर ने बाघिन का शिकार होने से खुद को बचा लिया और बाघिन के सामने से ओझल हो गया. बाघिन दूर तक सिर्फ जंगली सूअर को देखते रह गई, जिसका वीडियो पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है.
जंगली सूअर के पीछे दौड़ी बाघिन
दरअसल वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सामने आया है, जिसे जंगल सफारी के दौरान पहुंचे हुए पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल सफारी के दौरान कुछ पर्यटक कोर क्षेत्र में सफारी कर रहे हैं, जिसमें एक जंगली सूअर के शिकार के लिए बाघिन घात लगाकर बैठी रहती है, फिर मौका मिलते ही दौड़ने लगती है. लेकिन बाघिन के शिकार की आहट पाकर जंगली सूअर रास्ते से दौड़ पड़ता है और बाघिन के शिकार से पहले निकल जाता है. इस वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर भी किया है.
पर्यटकों को हो रहे वन्य जीवों के दीदार
बता दें कि इस समय सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंदर जंगल सफारी के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और सफारी का रोमांच भी ले रहे हैं. टूरिस्ट टाइगर रिजर्व के मढ़ई, चूरना, बागरा बफर, बोरी रेंज में पहुंच रहे हैं. इस दौरान उन्हें टाइगर सहित वन्य जीवों के दीदार हो रहे हैं.