नर्मदापुरम: सरकारी बोर्डिंग स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र के साथ सामूहिक यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने उसके साथ बोर्डिंग स्कूल में रहने वाले कक्षा 9वीं के 5 छात्राें पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
2 साल तक यौन शोषण का आरोप
पुलिस के अनुसार जुलाई 2022 से पाचों छात्र घटना को अंजाम दे रहे थे. घटना के बारे में क्लास के अन्य छात्राें को पता चला, तो पीड़ित छात्र को क्लास में दूसरे छात्र चिढ़ाने लगे. जिसके चलते पीड़ित डिप्रेशन में चला गया था. जिसके बाद तबीयत खराब होने पर छात्र अपने पिता के साथ घर चला गया. जहां उसने सारी घटना अपने पिता को बताई. जिससे मामला उजागर हुआ और पीड़ित छात्र के पिता ने स्कूल पहुंचकर प्राचार्य से इसकी शिकायत की.
पिता के साथ थाने पहुंचा पीड़ित छात्र
पिता ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य ने एक्शन लेने में देरी की. प्राचार्य स्कूल को बदनाम होने से बचाने के चलते कार्रवाई का आश्वासन देते रहे, लेकिन आरोपी छात्रों पर कोई एक्शन नहीं लिया. जिसके बाद मजबूर होकर स्कूल से छात्र की टीसी लेने पड़ी. वहीं पिता ने थाने में 23 अगस्त को इसकी लिखित शिकायत की थी. एक सप्ताह बाद सोमवार 2 सितंबर को पिता छात्र को लेकर देहात थाने पहुंचा था.
यहां पढ़ें... देवास में 12 साल की मासूम से हैवानियत, पड़ोसी ने अकेला पाकर किया दुष्कर्म, मां को देखकर भागा सरकारी अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं बेटियां!, शौचालय में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास |
इन धाराओं में मामला दर्ज
देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि "सोमवार को एक छात्र अपने परिजनों के साथ थाने आया था. छात्र ने बताया कि जुलाई 2022 में उसने एक विद्यालय में एडमिशन लिया था. वहां बोर्डिंग स्कूल भी था. जिसमें पढ़ने वाले 5 छात्र जो कि उसके सीनियर थे. सभी ने उसके साथ यौन शोषण किया. इसमें पीड़ित छात्र और आरोपी छात्र सभी नाबालिग हैं." उन्होंने बताया कि "मामला उस समय का है जब भारतीय दंड विधान प्रचलित था इसलिए धारा 377, 294,323,506 और पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है."