नर्मदापुरम : नर्मदापुरम में 9 फीट लंबे सांप का सफल ऑपरेशन किया गया. डॉक्टर के अनुसार सर्पमित्र को जंगल में एक 9 फीट लंबा सांप दिखाई दिया. उसे कुत्तों द्वारा घायल किया गया था. सर्पमित्र घायल अवस्था में सांप को बिना देर किए हुए वेटरिनरी हॉस्पिटल लेकर आए. जहां डॉक्टर ने सांप को एनिस्थेसिया देने के बाद इलाज किया. करीब 8 से 9 इंच में घायल सांप के लंग्स पूरी तरह डैमेज होने की स्थिति के बाद भी डॉक्टर ने उसे बचा लिया.
डॉक्टर बोले- ऐसा केस पहली बार सामने आया
डॉ.अरविंद गुप्ता का कहना है "ऐसा मामला मेरे सामने पहली बार आया है, जब सांप को घायल अवस्था में इलाज के लिए लाया गया हो." वेटरनरी डॉ. अरविंद गुप्ता ने बताया कि सोमवार को सर्प मित्र उदय सराठे ने घायल अवस्था में एक सांप को लेकर आए थे. सर्प मित्र ने उन्हें बताया "यह सर्प जंगल के पास में मिला है. जिसे कुत्तों ने घायल कर दिया था. मैंने उसका एग्जामिनेशन किया. उसकी काफी ब्लीडिंग हो रही थी. सर्प के लंग्स एरिया डैमेज हो गया था. 9 से 10 इंच का एरिया उसकी फट गया था."
- जाल में फंसा खतरनाक सांप, काफी देर झटपटाता रहा, सर्पमित्र ने ऐसे बचाई जान
- बैतूल में बिल्ली की दावत उड़ा रहा था अजगर, ग्रामीण अगरबत्ती लगाकर करने लगे पूजा
सांप की ड्रेसिंग के बाद सर्जरी करने के लिए एनेस्थीसिया
वेटरनरी डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने बताया "हमने विचार किया कि सांप को बचाया जा सकता है. सांप की ड्रेसिंग के बाद सर्जरी करने के लिए एनेस्थीसिया देने में करीब 35 मिनट का समय लगा. घायल सांप का इलाज पूरी तरह से कर दिया है और सांस लेने में भी सांप को आसानी हो रही है." यदि थोड़ी सी भी लापरवाही होती तो सांप की जान भी जा सकती थी.