नर्मदापुरम: पिपरिया तहसील के नंदवाड़ा गांव के बच्चों को बारिश के दिनों में स्कूल जाने में परेशानियां होती है. बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर स्कूल पहुंचते हैं. बता दें कि, गुरुवार को नर्मदापुरम में तेज बारिश होने के कारण नदी में पानी बढ़ने लगा. स्कूल जाते समय नदी पर बने रपटे में कम पानी था. जिसे बच्चे पार कर आसानी से स्कूल पहुंच गए.
नदी में उफान आने से स्कूली बच्चे फंसे
जानकारी के मुताबिक, वीडियो गुरुवार का है. पिपरिया तहसील के नंदवाड़ा गांव के बच्चे जब सुबह स्कूल गए थे, तब नदी में ज्यादा पानी नहीं था. जिससे स्कूली बच्चे आसानी से नदी पार कर स्कूल पहुंच गए, लेकिन जब शाम को स्कूल की छुट्टी हुई और वह लौटकर वापस आए तब तक नदी में पानी भरा गया था. जिस कारण बच्चे नदी के दूसरी ओर फंस गए. नदी में पानी बढ़ने के बाद ग्रामीणों ने एक एक कर बच्चों को नदी पार कराई. हालांकि बच्चे सकुशल एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए.
नदी के रपटा पुल में घुटनों तक भरा पानी
वायरल वीडियो में देखाई दे रहा है कि ग्रामीण बच्चों को कांधे पर बैठा कर या फिर उनको पकड़कर नदी पार करा रहे है. वहीं नदी उफान पर चल रही है. इस दौरान नदी के रपटा पर ग्रामीण छाता लगाकर एक एक कर बच्चों को नदी का पार करा रहे हैं. नदी में घुटने से ऊपर तक पानी भरा हुआ है. जिसमें से बच्चे और ग्रामीण निकलते दिखाई दे रहे हैं.
यहां पढ़ें... चंबल अंचल में भारी बारिश से उफान पर क्वारी नदी, जान हथेली पर रखकर लोग पार कर रहे रपटा बाढ़ बारिश का तांडव, मध्य प्रदेश में शहरों से टूटा गांवों का कनेक्शन, देखे आपके शहर का मौसम |
सीहोर में बारिश के चलते गिरे मकान में दबा बुजुर्ग
सीहोर में चरखा लाइन स्थित जैन मंदिर से लगा एक दो मंजिला मकान बारिश के बीच ढह गया. मकान की पुरानी दीवार भरभरा कर गिर गईं. जिसमें 70 साल की बुजुर्ग दब गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर पालिका अमले ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बारिश का दौर जारी रहने से रेस्क्यू करने में दिक्कत हो रही है. खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था.