भोपाल: मध्य प्रदेश में औद्योगिक गति को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संभागीय स्तर पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. अब तक उज्जैन, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर और सागर संभाग में इसका आयोजन किया जा चुका है. शनिवार को नर्मदापुरम जिले में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हुआ. इसका शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मोहासा समूचे नर्मदापुरम के विकास का केंद्र बनेगा.
'2 से 3 साल में बदल जाएगा नर्मदापुरम'
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "औद्योगिक क्षेत्र मोहासा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित होने जा रहा है. प्रत्येक औद्योगिक इकाइयों द्वारा लगभग 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जा रहा है. जिससे सोहागपुर, इटारसी, सिवनीमालवा, पिपरिया, पचमढ़ी के स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा. रोजगार के लिए होने वाला पलायन रुकेगा. महज 2 से 3 सालों में ही पूरे नर्मदापुरम का आर्थिक परिदृश्य बदल जाएगा. सीएम ने कहा कि नर्मदापुरम वन संपदा, भू-संपदा, बेहतर रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं के साथ औद्योगिक विकास के लिए सबसे अनुकूल है."
'मोहासा को आदर्श औद्योगिक पार्क बनाएंगे'
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने उद्योग भूमि आवंटन के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा कि "क्षेत्र में उद्योग स्थापित होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा. यहां मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की भी प्लानिंग की जाएगी. इसे एक आदर्श इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा. इस दिशा में हमारी पूरी टीम उद्योगपतियों के साथ मिलकर काम करेगी. उन्होंने कहा तीन उद्योगपति गोयल, निखिल श्रीवास्तव और विक्रम ऐसे हैं, जो मध्य प्रदेश के भोपाल के हैं. ब्लू एनर्जी दुनिया की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी है. इसका प्लांट यहां स्थापित होगा. औद्योगिक पार्क मोहासा में सोलर सेल सोलर मॉडल के साथ ग्रीन हाइड्रोजन, पल्स एनर्जी, लिथियम आयन बैटरी इत्यादि नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों का पूरा सिस्टम स्थापित होगा."
20 औद्योगिक इकाइयों को सौंपा भूमि आवंटन पत्र
सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि "मोहासा में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. इससे आसपास के 24 हजार से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. मोहासा बाबई सौर ऊर्जा पार्क की भूमि को 227 से 884 एकड़ तक बढ़ाई गई है. इसके साथ ही 20 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पत्र का भी वितरण किया गया है. सीएम ने कहा कि निवेशकों को औद्योगिक पार्क मोहासा की विशेषता तथा केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे वित्तीय अनुदान को सीधा फायदा निवेशकों को देने का निर्णय लिया है और अत्यंत कम दरों पर जमीन उपलब्ध करवाई गई है."
- नर्मदापुरम में लगेगा उद्योगपतियों का जमावड़ा, मोहन यादव करेंगे वन टू वन चर्चा
- नर्मदापुरम में बनेगा देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग पार्क, हजारों करोड़ का होगा निवेश
इन इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र का वितरण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच से ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 60 एकड़, लैंडस मील ग्रीन इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को 70 एकड़, लैंडस मील रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड को 30 एकड़, इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 45 एकड़, प्रीमियम एनर्जी ग्लोबल एंड प्राइवेट लिमिटेड को 50 एकड़, सात्विक सोलर इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को 50 एकड़, सनकाइन फोटो वॉल्टैडक्स प्राइवेट लिमिटेड को 30 एकड़ भूमि के आवंटन पत्र वितरित किए गए.
इसके अलावा रेज ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड को 38 एकड़, एलपैक्सन सोलर लिमिटेड को 30 एकड़, वीएसएनएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड, पैरामाउंट कम्युनिकेशन लिमिटेड, टैक्सर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, ब्लू नेवा प्राइवेट लिमिटेड, जैट वेव साल्यूउसंश प्राइवेट लिमिटेड, फ्रा डिगम अल्फार कैपेसिटर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं ग्लेडन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र का वितरण किया गया.