नर्मदापुरम। बाघ एवं पैंगोलिन के अंगों का अवैध व्यापार करने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर ताशी शेरपा को मध्य प्रदेश स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने नेपाल की बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ताशी शेरपा अंतरराष्ट्रीय तस्कर जाई तमांग का साथी है. आरोपी ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र चूरना में 8 साल पहले दो बाघ एवं पैंगोलिन के शिकार और खाल को बेचने की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
दरअसल, आरोपियों द्वारा सतपुडा टाइगर रिजर्व के चूरना कोर क्षेत्र में बाघ एवं पैंगोलिन का शिकार कर उसके अवयवों की तस्करी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की. स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नेपाल बॉर्डर से बाघ एवं पैंगोलिन के अवयवों के अवैध व्यापार में ताशी शेरपा को 24 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी 2015 से फरार था. जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.
ALSO READ: |
29 आरोपी पहले ही गिरफ्तार
इस मामले में पूर्व में 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके विरुद्ध नर्मदापुरम न्यायालय द्वारा 5-5 वर्ष के कारावास एवं कुल 7 लाख 10 हजार रुपये का अर्थदंड दिया गया. टाइगर स्ट्राइक फोर्स के ओईसी डीएस चौहान ने बताया कि आरोपी को सिलीगुड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया है. इसके संबंध अंतरराष्ट्रीय तस्कर जाई तमांग के साथ भी हैं. नर्मदापुरम न्यायालय में इसके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी हुआ था. 2015 के प्रकरण में बाघ एवं पैंगोलिन के शिकार में यह आरोपी है.