ETV Bharat / state

एमपी के हिल स्टेशन में पर्यटकों की उमड़ी भारी भीड़, सैलानियों को नहीं मिल रहीं होटलें और टैक्सी - MP Summer Hill Station Pachmarhi - MP SUMMER HILL STATION PACHMARHI

एमपी का हिल स्टेशन पचमढ़ी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. यहां बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से पर्यटक पहुंचे हैं. पर्यटक यहां गर्मियों की छुट्टियों का तो आनंद ले ही रहे हैं साथ ही भीषण गर्मी से कुछ दिनों के लिए निजात पा रहे हैं. दूसरे राज्यों की अपेक्षा यहां तापमान में कम से कम दस से ज्यादा डिग्री का अंतर रहता है.

MP SUMMER HILL STATION PACHMARHI
पर्यटकों से पचमढ़ी गुलजार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 4:24 PM IST

Updated : May 26, 2024, 4:31 PM IST

MP Summer Tourist Spot Pachmarhi: एमपी का हिल स्टेशन पचमढ़ी इस भीषण गर्मी में लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. यहां की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्यता को देखकर लोग खिंचे चले आ रहे हैं. आलम यह है कि टूरिस्टों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि यहां लोगों को ना तो होटलें मिल पा रहीं हैं और ना ही घूमने के लिए वाहन. एमपी की अपेक्षा यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या दूसरे राज्यों की है. यहां आपको घूमने के दौरान ऐसे कई झरने मिलेंगे जहां आप दिन भर कूल रह सकते हैं. नर्मदापुरम जिले में बसे पचमढ़ी में अगर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे हैं तो ये आपके लिए सबसे यादगार पल होगा.

भीषण गर्मी से निजात पाने पर्यटक पहुंच रहे पचमढ़ी (ETV Bharat)

पर्यटकों से पचमढ़ी गुलजार

मध्य प्रदेश का कश्मीर कहे जाने वाला पचमढ़ी इन दिनों भीषण गर्मी में पर्यटकों से गुलजार है. भीषण गर्मी की तपन से निजात पाने पर्यटक पूरे भारत से यहां पहुंच रहे हैं. यहां घूमने के लिए दो चार नहीं बल्कि दर्जनों स्थान हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए कई झरने हैं जहां पर्यटक दिन भर मस्ती में चूर रहते हैं. पर्यटक यहां बीफॉल, डचेस फॉल, महादेव, चंपक झील, चौरागढ़, धूपगढ़ सहित अन्य स्थान देखने पहुंच रहे हैं.

होटलें फुल, टैक्सियों का टोटा

जहां लोग भीषण गर्मी में घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं वहीं पचमढ़ी में पर्यटकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि टूरिस्टों को टैक्सी नहीं मिल पा रही है. इतना ही नहीं टूरिस्टों के लिए होटलें भी इन दिनों फुल हो चुकी हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फॉरेस्ट गाइड पुरुषोत्तम नोरिया ने बताया कि "पचमढ़ी में कोविड के बाद से पर्यटकों की ज्यादा संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई है. इस समय जिप्सी भी बड़ी मुश्किल से पर्यटकों को मिल रही है. पचमढ़ी में कई झरने हैं जहां पर पर्यटक इन दिनों झरनों का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. कई मंदिरों के साथ ही सनसेट भी देख सकते हैं."

MADHYA PRADESH TOURISM
झरनों का आनंद लेते पर्यटक (ETV Bharat)

'बहुत खूबसूरत जगह है पचमढ़ी'

लखनऊ से पहुंची पर्यटक नेहा का कहना है कि "पचमढ़ी के बारे में हमने बहुत पढ़ा और सुना था, आज देखने को मिला, वाकई यह बहुत खूबसूरत जगह है. यहां पहुंच कर हमें अच्छा लगा. यहां पर बी फाल में हमें बहुत मजा आया. पूरी फैमिली के साथ आए हैं, यहां पहुंचकर खूब इंजॉय किया बच्चों ने भी खूब मस्ती भी की."

ये भी पढ़ें:

गर्मियों में घूमने का है प्लान तो जन्नत हैं मध्य प्रदेश के ये एक्साइटिंग टूरिस्ट स्पॉट्स, जरा घूमिए देश के दिल में

हिल स्टेशन पचमढ़ी का मौसम हुआ खुशनुमा,पर्यटकों का लगा जमावड़ा,दस डिग्री तक लुढ़का पारा

'गुजरात का हिल स्टेशन छोड़कर पचमढ़ी आए'

गुजरात से पहुंची पर्यटक जालपा ने बताया कि "2 दिन पहले पचमढ़ी आए थे. पचमढ़ी आकर बहुत अच्छा लगा. हमारे यहां गर्मी ज्यादा थी, इसलिए पचमढ़ी घूमने आए हैं. यहां आकर हमें ठंडक महसूस हुई. अभी करीबन 5 से 7 पॉइंट घूमे हैं, बहुत अच्छा लगा. गुजरात में भी एक हिल स्टेशन है सापुतारा उसे छोड़कर हम पचमढ़ी पहुंचे हैं क्योंकि वहां से ज्यादा यहां ग्रीनरी ज्यादा है."

MP Summer Tourist Spot Pachmarhi: एमपी का हिल स्टेशन पचमढ़ी इस भीषण गर्मी में लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. यहां की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्यता को देखकर लोग खिंचे चले आ रहे हैं. आलम यह है कि टूरिस्टों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि यहां लोगों को ना तो होटलें मिल पा रहीं हैं और ना ही घूमने के लिए वाहन. एमपी की अपेक्षा यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या दूसरे राज्यों की है. यहां आपको घूमने के दौरान ऐसे कई झरने मिलेंगे जहां आप दिन भर कूल रह सकते हैं. नर्मदापुरम जिले में बसे पचमढ़ी में अगर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे हैं तो ये आपके लिए सबसे यादगार पल होगा.

भीषण गर्मी से निजात पाने पर्यटक पहुंच रहे पचमढ़ी (ETV Bharat)

पर्यटकों से पचमढ़ी गुलजार

मध्य प्रदेश का कश्मीर कहे जाने वाला पचमढ़ी इन दिनों भीषण गर्मी में पर्यटकों से गुलजार है. भीषण गर्मी की तपन से निजात पाने पर्यटक पूरे भारत से यहां पहुंच रहे हैं. यहां घूमने के लिए दो चार नहीं बल्कि दर्जनों स्थान हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए कई झरने हैं जहां पर्यटक दिन भर मस्ती में चूर रहते हैं. पर्यटक यहां बीफॉल, डचेस फॉल, महादेव, चंपक झील, चौरागढ़, धूपगढ़ सहित अन्य स्थान देखने पहुंच रहे हैं.

होटलें फुल, टैक्सियों का टोटा

जहां लोग भीषण गर्मी में घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं वहीं पचमढ़ी में पर्यटकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि टूरिस्टों को टैक्सी नहीं मिल पा रही है. इतना ही नहीं टूरिस्टों के लिए होटलें भी इन दिनों फुल हो चुकी हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फॉरेस्ट गाइड पुरुषोत्तम नोरिया ने बताया कि "पचमढ़ी में कोविड के बाद से पर्यटकों की ज्यादा संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई है. इस समय जिप्सी भी बड़ी मुश्किल से पर्यटकों को मिल रही है. पचमढ़ी में कई झरने हैं जहां पर पर्यटक इन दिनों झरनों का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. कई मंदिरों के साथ ही सनसेट भी देख सकते हैं."

MADHYA PRADESH TOURISM
झरनों का आनंद लेते पर्यटक (ETV Bharat)

'बहुत खूबसूरत जगह है पचमढ़ी'

लखनऊ से पहुंची पर्यटक नेहा का कहना है कि "पचमढ़ी के बारे में हमने बहुत पढ़ा और सुना था, आज देखने को मिला, वाकई यह बहुत खूबसूरत जगह है. यहां पहुंच कर हमें अच्छा लगा. यहां पर बी फाल में हमें बहुत मजा आया. पूरी फैमिली के साथ आए हैं, यहां पहुंचकर खूब इंजॉय किया बच्चों ने भी खूब मस्ती भी की."

ये भी पढ़ें:

गर्मियों में घूमने का है प्लान तो जन्नत हैं मध्य प्रदेश के ये एक्साइटिंग टूरिस्ट स्पॉट्स, जरा घूमिए देश के दिल में

हिल स्टेशन पचमढ़ी का मौसम हुआ खुशनुमा,पर्यटकों का लगा जमावड़ा,दस डिग्री तक लुढ़का पारा

'गुजरात का हिल स्टेशन छोड़कर पचमढ़ी आए'

गुजरात से पहुंची पर्यटक जालपा ने बताया कि "2 दिन पहले पचमढ़ी आए थे. पचमढ़ी आकर बहुत अच्छा लगा. हमारे यहां गर्मी ज्यादा थी, इसलिए पचमढ़ी घूमने आए हैं. यहां आकर हमें ठंडक महसूस हुई. अभी करीबन 5 से 7 पॉइंट घूमे हैं, बहुत अच्छा लगा. गुजरात में भी एक हिल स्टेशन है सापुतारा उसे छोड़कर हम पचमढ़ी पहुंचे हैं क्योंकि वहां से ज्यादा यहां ग्रीनरी ज्यादा है."

Last Updated : May 26, 2024, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.