नर्मदापुरम. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को नर्मदापुरम पहुंचे (Mohan Yadav in Narmadapuram). यहां उन्होंने भाजपा से होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी का नामांकन पत्र दाखिल कराया इस दौरान उन्होंने मंच से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कमलनाथ आदिवासियों के बीच रह रहे हैं लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि वे जैसे इंद्रासन पर बैठकर पैदा हुए हैं. वहीं उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया.
कमलनाथ इंद्रासन पर बैठकर पैदा हुए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से कमलनाथ के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा, ' इतना बड़ा बंगला कि घर में हेलीकॉप्टर उतरते हैं. एक नहीं दो-दो हेलीकॉप्टर घर में उतरते हैं, वापस जाते हैं, इतना ही नहीं आने और जाने में सिर्फ हाथ हिलाते हैं. किसी को भी पास से हेलीकॉप्टर का दरवाजा खोलने नहीं देते हैं. रहने के लिए आदिवासियों के बीच रह रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है जैसे इंद्रासन पर बैठकर पैदा हुए हैं. सरकार बनाने के लिए कितनी बार झूठ बोले थे, क्या-क्या नहीं बोला. उन्होंने बोला कि 13 महीने की सरकार मिली थी, नहीं तो सब कुछ कर देता. करने के लिए तो 3 महीने भी पर्याप्त थे, हमारी सरकार को 3 महीने से भी कम समय हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने निर्णय लिए हैं.
Read more - मोहन यादव पर छिंदवाड़ा के मतदाताओं को धमकाने का आरोप, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत CM मोहन का गजब बयान, बोले- छिंदवाड़ा में न हमारा सांसद, न विधायक, कैसा करुंगा जनता के काम |
कुकर्मों के कारण सरकार पर संकट
सीएम मोहन यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, दुनिया में उनसे बड़ा ईमानदार कोई था ही नहीं. चुनाव लड़ रहे हैं, तो अपने घर वालों के लिए, परिवार वालों के लिए लड़ रहे है. इन्हीं कर्म से अपने कुकर्मों के कारण सरकार को संकट आया है. ऐसे कुर्सी से चिपके हैं कि जेल से भी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं.