ETV Bharat / state

अन्ना आंदोलन को लेकर के पैदा हुआ एक बायप्रोडक्ट था केजरीवाल- नर्मदापुरम में बोले सतीश उपाध्याय - Narmadapuram Lok Sabha election

सोमवार को नर्मदापुरम पहुंचे मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल हुए. इसके बाद सतीश उपाध्याय ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा प्रदेश की 29 में से 29 सीट जीतेगी.

narmadapuram lok sabha election
नर्मदापुरम में सतीश उपाध्याय
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 1:57 PM IST

नर्मदापुरम। चुनाव सरगर्मियां तेज हो गई हैं कुछ दिनों बाद चुनाव होने हैं. जिसे लेकर मंत्रियों के दौरे लगातार जारी हैं. वहीं दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव सह प्रभारी सतीश उपाध्याय सोमवार रात को नर्मदापुरम पहुंचे. यहां वह भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की कामकाजी बैठक में शामिल हुए. उनके साथ मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह भी थे जो बैठक में शामिल हुए. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों पर विषयों पर चर्चा की.

Narmadapuram Lok Sabha election
नर्मदापुरम में सतीश उपाध्याय की 'दहाड़'

सतीश उपाध्याय ने किया बड़ा दावा

वहीं, मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा के मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने दावा करते हुए कहा कि एमपी में इस बार छिंदवाड़ा सहित 29 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है. उपाध्याय ने कहा कि हमें बताने की जरूरत नहीं कि किस प्रकार से मध्यप्रदेश कांग्रेस मुक्त होता जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विकास के नाम पर चुनाव जीतती आई है और आगे भी इसी प्रकार प्रदेश की 29 में से 29 सीट बीजेपी जीतेगी. राजगढ़ लोकसभा सीट पर सतीश उपाध्याय ने कहा कि अभी दिग्विजय के भाई कितनी बुरी तरीके से हारे हैं और उनके बेटे भी महज कुछ ही वोटों से चुनाव जीते हैं. इस बार भी हम राजगढ़ सीट जीतेंगे.

ये भी पढ़ें:

बुंदेलखंड में जातिवाद, कांग्रेस ने बनाया लोधी स्वाभिमान को मुद्दा, बिकाऊ और टिकाऊ के बीच मुकाबला

ये है ग्वालियर का चायवाला प्रत्याशी, 27 बार लड़ चुके हैं चुनाव, राष्ट्रपति पद के लिए भी ठोकी थी दावेदारी

केजरीवाल पर साधा निशाना

सतीश उपाध्याय ने दिल्ली के लोकसभा चुनाव के विषय पर कहा कि दिल्ली की सातों की सातों सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और केजरीवाल का जो दोहरा चरित्र है केजरीवाल जिस अन्ना आंदोलन को लेकर के पैदा हुआ एक बायप्रोडक्ट था. किस प्रकार से भ्रष्टाचार उन्होंने हर सरकार के अंदर किया है. उनके मंत्री-उपमुख्यमंत्री और सांसद भी जेल में हैं. एक बड़ी कड़ी है जो पूरी तरह से पैर से लेकर सिर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. वह भ्रष्टाचार पूरी तरह से सामने आ चुका है. भारतीय जनता पार्टी के सामने दिल्ली में कोई चुनौती नहीं है और 2025 में दिल्ली प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनेगी.

नर्मदापुरम। चुनाव सरगर्मियां तेज हो गई हैं कुछ दिनों बाद चुनाव होने हैं. जिसे लेकर मंत्रियों के दौरे लगातार जारी हैं. वहीं दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव सह प्रभारी सतीश उपाध्याय सोमवार रात को नर्मदापुरम पहुंचे. यहां वह भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की कामकाजी बैठक में शामिल हुए. उनके साथ मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह भी थे जो बैठक में शामिल हुए. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों पर विषयों पर चर्चा की.

Narmadapuram Lok Sabha election
नर्मदापुरम में सतीश उपाध्याय की 'दहाड़'

सतीश उपाध्याय ने किया बड़ा दावा

वहीं, मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा के मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने दावा करते हुए कहा कि एमपी में इस बार छिंदवाड़ा सहित 29 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है. उपाध्याय ने कहा कि हमें बताने की जरूरत नहीं कि किस प्रकार से मध्यप्रदेश कांग्रेस मुक्त होता जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विकास के नाम पर चुनाव जीतती आई है और आगे भी इसी प्रकार प्रदेश की 29 में से 29 सीट बीजेपी जीतेगी. राजगढ़ लोकसभा सीट पर सतीश उपाध्याय ने कहा कि अभी दिग्विजय के भाई कितनी बुरी तरीके से हारे हैं और उनके बेटे भी महज कुछ ही वोटों से चुनाव जीते हैं. इस बार भी हम राजगढ़ सीट जीतेंगे.

ये भी पढ़ें:

बुंदेलखंड में जातिवाद, कांग्रेस ने बनाया लोधी स्वाभिमान को मुद्दा, बिकाऊ और टिकाऊ के बीच मुकाबला

ये है ग्वालियर का चायवाला प्रत्याशी, 27 बार लड़ चुके हैं चुनाव, राष्ट्रपति पद के लिए भी ठोकी थी दावेदारी

केजरीवाल पर साधा निशाना

सतीश उपाध्याय ने दिल्ली के लोकसभा चुनाव के विषय पर कहा कि दिल्ली की सातों की सातों सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और केजरीवाल का जो दोहरा चरित्र है केजरीवाल जिस अन्ना आंदोलन को लेकर के पैदा हुआ एक बायप्रोडक्ट था. किस प्रकार से भ्रष्टाचार उन्होंने हर सरकार के अंदर किया है. उनके मंत्री-उपमुख्यमंत्री और सांसद भी जेल में हैं. एक बड़ी कड़ी है जो पूरी तरह से पैर से लेकर सिर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. वह भ्रष्टाचार पूरी तरह से सामने आ चुका है. भारतीय जनता पार्टी के सामने दिल्ली में कोई चुनौती नहीं है और 2025 में दिल्ली प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.