नर्मदापुरम। गणेश पर्व के दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजन संगठनों द्वारा किए जा रहे हैं. खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग इच्छापूर्ति गणेश मंदिर इटारसी पहुंचे. वह यहां भगवान गणेश की महाआरती में शामिल हुए. इस अवसर पर विश्वास सारंग ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा "हम अपने केवल अपने लिए पूजा नहीं करते. हम केवल अपने परिवार के कल्याण के लिए अनुष्ठान नहीं करते हैं. हम पूजा-अर्चना करते हैं पूरे विश्व के कल्याण के लिए."
आजादी के बाद नारा बदल चुका है
सारंग ने कहा "सनातन धर्म की यही खासियत है. पूरी दुनिया को सही रास्ते पर चलने का संदेश सनातन धर्म ही दे सकता है." आजादी से पहले अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने और युवाओं को एक मंच पर लाने के लिए बाल गंगाधर तिलक ने इस तरह के आयोजन शुरू किए थे. वह परंपरा आज भी चली आ रही है. आज हम आजाद हैं. आजादी के पहले नारा था, इस देश के लिए मरना होगा. आजादी के बाद यह नारा परिवर्तित हुआ है. अब हम कहते हैं कि इस देश के लिए हमें जीना होगा.
ये खबरें भी पढ़ें... यहां हर बुधवार को आते हैं एक गणेश जी, 20 सालों में विराजित हुए साढ़े 4 हजार गणपति |
भारत को शक्तिशाली बनाने का संकल्प लें
मंत्री सारंग ने कहा "हम सब मिलजुल कर इस देश को शक्तिशाली, वैभवशाली राष्ट्र निर्माण बनाएं. आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है." क्योंकि हमारी परंपरा का अनुसरण कई देश करने की ओर बढ़ रहे हैं. इस आयोजन के लिए इच्छापूर्ति गणेश मंदिर समिति की उन्होंने प्रशंसा की. इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भरत सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पीयूष शर्मा समेत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे.