ETV Bharat / state

विश्वास सारंग क्यों बोले- हम केवल अपने लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए करते हैं अनुष्ठान - Ichhapurti Ganesh Temple itarsi - ICHHAPURTI GANESH TEMPLE ITARSI

खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा "पूरी दुनिया को यदि कोई सही दिशा दिखा सकता है तो वह सिर्फ सनातन धर्म है." सारंग इटारसी के इच्छापूर्ति गणेश मंदिर की महाआरती में शामिल होने के बाद बोल रहे थे.

Ichhapurti Ganesh Temple itarsi
खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 1:03 PM IST

नर्मदापुरम। गणेश पर्व के दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजन संगठनों द्वारा किए जा रहे हैं. खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग इच्छापूर्ति गणेश मंदिर इटारसी पहुंचे. वह यहां भगवान गणेश की महाआरती में शामिल हुए. इस अवसर पर विश्वास सारंग ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा "हम अपने केवल अपने लिए पूजा नहीं करते. हम केवल अपने परिवार के कल्याण के लिए अनुष्ठान नहीं करते हैं. हम पूजा-अर्चना करते हैं पूरे विश्व के कल्याण के लिए."

इटारसी के इच्छापूर्ति गणेश मंदिर की महाआरती में विश्वास सारंग (ETV BHARAT)

आजादी के बाद नारा बदल चुका है

सारंग ने कहा "सनातन धर्म की यही खासियत है. पूरी दुनिया को सही रास्ते पर चलने का संदेश सनातन धर्म ही दे सकता है." आजादी से पहले अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने और युवाओं को एक मंच पर लाने के लिए बाल गंगाधर तिलक ने इस तरह के आयोजन शुरू किए थे. वह परंपरा आज भी चली आ रही है. आज हम आजाद हैं. आजादी के पहले नारा था, इस देश के लिए मरना होगा. आजादी के बाद यह नारा परिवर्तित हुआ है. अब हम कहते हैं कि इस देश के लिए हमें जीना होगा.

Ichhapurti Ganesh Temple itarsi
इटारसी में भगवान गणेश की महाआरती (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

यहां हर बुधवार को आते हैं एक गणेश जी, 20 सालों में विराजित हुए साढ़े 4 हजार गणपति

1000 साल पुराने सूर्य मंदिर में गणपति की अद्भुत प्रतिमाएं, नृत्य मुद्रा में दर्शन देते हैं विघ्नहर्ता

भारत को शक्तिशाली बनाने का संकल्प लें

मंत्री सारंग ने कहा "हम सब मिलजुल कर इस देश को शक्तिशाली, वैभवशाली राष्ट्र निर्माण बनाएं. आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है." क्योंकि हमारी परंपरा का अनुसरण कई देश करने की ओर बढ़ रहे हैं. इस आयोजन के लिए इच्छापूर्ति गणेश मंदिर समिति की उन्होंने प्रशंसा की. इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भरत सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पीयूष शर्मा समेत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

नर्मदापुरम। गणेश पर्व के दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजन संगठनों द्वारा किए जा रहे हैं. खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग इच्छापूर्ति गणेश मंदिर इटारसी पहुंचे. वह यहां भगवान गणेश की महाआरती में शामिल हुए. इस अवसर पर विश्वास सारंग ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा "हम अपने केवल अपने लिए पूजा नहीं करते. हम केवल अपने परिवार के कल्याण के लिए अनुष्ठान नहीं करते हैं. हम पूजा-अर्चना करते हैं पूरे विश्व के कल्याण के लिए."

इटारसी के इच्छापूर्ति गणेश मंदिर की महाआरती में विश्वास सारंग (ETV BHARAT)

आजादी के बाद नारा बदल चुका है

सारंग ने कहा "सनातन धर्म की यही खासियत है. पूरी दुनिया को सही रास्ते पर चलने का संदेश सनातन धर्म ही दे सकता है." आजादी से पहले अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने और युवाओं को एक मंच पर लाने के लिए बाल गंगाधर तिलक ने इस तरह के आयोजन शुरू किए थे. वह परंपरा आज भी चली आ रही है. आज हम आजाद हैं. आजादी के पहले नारा था, इस देश के लिए मरना होगा. आजादी के बाद यह नारा परिवर्तित हुआ है. अब हम कहते हैं कि इस देश के लिए हमें जीना होगा.

Ichhapurti Ganesh Temple itarsi
इटारसी में भगवान गणेश की महाआरती (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

यहां हर बुधवार को आते हैं एक गणेश जी, 20 सालों में विराजित हुए साढ़े 4 हजार गणपति

1000 साल पुराने सूर्य मंदिर में गणपति की अद्भुत प्रतिमाएं, नृत्य मुद्रा में दर्शन देते हैं विघ्नहर्ता

भारत को शक्तिशाली बनाने का संकल्प लें

मंत्री सारंग ने कहा "हम सब मिलजुल कर इस देश को शक्तिशाली, वैभवशाली राष्ट्र निर्माण बनाएं. आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है." क्योंकि हमारी परंपरा का अनुसरण कई देश करने की ओर बढ़ रहे हैं. इस आयोजन के लिए इच्छापूर्ति गणेश मंदिर समिति की उन्होंने प्रशंसा की. इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भरत सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पीयूष शर्मा समेत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.