ETV Bharat / state

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखे विलुप्त हो चुके इंडियन स्कीमर पक्षी, दुनिया में महज 4 हजार है इनकी संख्या - Indian Skimmer bird spotted in STR - INDIAN SKIMMER BIRD SPOTTED IN STR

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में विलुप्त प्रजाति के इंडियन स्कीमर पक्षी दिखाई दिए हैं. पूरी दुनिया में इन पक्षियों की संख्या महज 3 से 4 हजार बताई गई है. इसीलिए अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ ने इन्हें विलुप्त प्रजाति माना है. इन पक्षियों के नजर आने पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने खुशी जताई है.

INDIAN SKIMMER BIRD SPOTTED IN STR
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखे विलुप्त हो चुके इंडियन स्कीमर पक्षी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 1:20 PM IST

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखे विलुप्त हो चुके इंडियन स्कीमर पक्षी (Etv Bharat)

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के देनवा के बैक वॉटर में इंडियन स्कीमर पक्षी देखने को मिले हैं. इन पक्षियों की घटती आबादी के कारण अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) ने स्किमर्स को विलुप्त प्रजाति के रूप में वर्गीकृत किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में विशेषज्ञों के द्वारा की गई गणना में पता चला है कि ऐसे पक्षी लगभग 3 हजार से 4 हजार ही बचे हैं.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने जताई खुशी

यह पक्षी रेतीले मैदानों और द्वीपों पर सर्दी के मौसम के अंत से गर्मियों के महीनों के अंत तक बैक वॉटर क्षेत्र का भ्रमण करते हैं व पारिस्थितिकी तंत्र को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. रेतीले द्वीपों व रेतीली नदी के तटों पर ये पक्षी के प्रजनन जोड़े देखे जा सकते हैं. इंडियन स्कीमर की एक अनूठी विशेषता यह है कि ये भोजन की तलाश करते समय अपनी निचली नारंगी चोंच को खुला रखते हैं और पानी की सतह पर उड़ते हुए मछली का शिकार कर लेते हैं. इन पक्षियों के नजर आने पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने खुशी जताई है.

ये भी पढ़ें:

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में गिद्धों की गणना पूरी, 300 कर्मचारियों ने 3 दिन में गिने 287 गिद्ध

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नटखट भालू की मस्ती, कभी मां की पीठ तो कभी पेड़ पर कर रहा उछलकूद

काले पंख व सिर, सफेद गर्दन-पेट और नारंगी-पीली रंग की लंबी चोंच वाला यह भारतीय स्कीमर पक्षी, दुनिया के अधिकांश देशों में विलुप्त हो चुका है. इसके विलुप्त होने के कई कारण हैं. कुछ सालों से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व द्वारा किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप इंडियन स्कीमर की उपस्थिति नजर आई है.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखे विलुप्त हो चुके इंडियन स्कीमर पक्षी (Etv Bharat)

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के देनवा के बैक वॉटर में इंडियन स्कीमर पक्षी देखने को मिले हैं. इन पक्षियों की घटती आबादी के कारण अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) ने स्किमर्स को विलुप्त प्रजाति के रूप में वर्गीकृत किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में विशेषज्ञों के द्वारा की गई गणना में पता चला है कि ऐसे पक्षी लगभग 3 हजार से 4 हजार ही बचे हैं.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने जताई खुशी

यह पक्षी रेतीले मैदानों और द्वीपों पर सर्दी के मौसम के अंत से गर्मियों के महीनों के अंत तक बैक वॉटर क्षेत्र का भ्रमण करते हैं व पारिस्थितिकी तंत्र को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. रेतीले द्वीपों व रेतीली नदी के तटों पर ये पक्षी के प्रजनन जोड़े देखे जा सकते हैं. इंडियन स्कीमर की एक अनूठी विशेषता यह है कि ये भोजन की तलाश करते समय अपनी निचली नारंगी चोंच को खुला रखते हैं और पानी की सतह पर उड़ते हुए मछली का शिकार कर लेते हैं. इन पक्षियों के नजर आने पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने खुशी जताई है.

ये भी पढ़ें:

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में गिद्धों की गणना पूरी, 300 कर्मचारियों ने 3 दिन में गिने 287 गिद्ध

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नटखट भालू की मस्ती, कभी मां की पीठ तो कभी पेड़ पर कर रहा उछलकूद

काले पंख व सिर, सफेद गर्दन-पेट और नारंगी-पीली रंग की लंबी चोंच वाला यह भारतीय स्कीमर पक्षी, दुनिया के अधिकांश देशों में विलुप्त हो चुका है. इसके विलुप्त होने के कई कारण हैं. कुछ सालों से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व द्वारा किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप इंडियन स्कीमर की उपस्थिति नजर आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.