नर्मदापुरम: भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने संसद में बुधवार को मूंग खरीदी की तारीख को बढ़ाने की मांग रखी है. सांसद ने प्रदेश में हुई बंपर मूंग की पैदावार को लेकर भी स्पीकर के सामने बताई. उन्होंने कहा कि, ''देश में सबसे अधिक मूंग मध्य प्रदेश में होती है. इस कारण कई किसानों की मूंग नहीं बिकी है.'' वहीं सांसद ने संसद सत्र के दौरान अध्यक्ष के माध्यम से इटारसी से इलाहाबाद तक चलने वाली शटल ट्रेन को पुनः शुरू कराने की बात रखी है, जिसे कोविड काल के दौरान बंद कर दिया गया था.
नर्मदापुरम सांसद ने उठाई किसानों की समस्या
संसद सत्र के दौरान सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि ''मैं होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद हूं. इस समय मूंग का उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में हो रहा है. पूरे प्रदेश में मूंग का उत्पादन होता है. मैं केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि पूरे देश में मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी हो रही है. समय कम है, लेकिन उत्पादन अधिक है. किसानों ने मेहनत बहुत अधिक की है, जिसके कारण उत्पादन बढ़ा है. मेरा निवेदन है कि खरीदी की तिथि बढ़ाकर व पोर्टल खोलकर किसानों को रियायत दी जाए. जिससे पूरे मध्य प्रदेश के जिलों में मूंग की खरीदी सुचारू ढंग से संपन्न की जा सके.''
ये भी पढ़ें: 'सरकार का बजट हो रहा बर्बाद, आदिवासी भाषा से अंजान को न बनाएं टीचर', विधायक की केन्द्र से मांग फसल के मुआवजे में भेदभाव से किसान खफा, डबल इंजन की सरकार में हमारी मुसीबतें भी डबल |
सांसद ने की शटल ट्रेन को शुरू करने की मांग
वहीं, उन्होंने सत्र के दौरान रेल मंत्री से निवेदन किया कि ''हमारे यहां कोविड काल में पैसेंजर ट्रेन बंद हो गई. यह ट्रेन इटारसी से इलाहाबाद तक जाती थी. हमारे यहां यह महत्वपूर्ण ट्रेन है. इसके बंद होने से छोटे-छोटे स्टेशन जिसमें बोहानी, बनखेड़ी, पिपरिया, सिवनी, मालवा स्टेशन पर बड़ी ट्रेन नहीं रुकती, जिससे हमारी आम जनता को दिक्कत होती है. मंत्री से निवेदन है कि शटल ट्रेन को पुनः शुरू करके लोगों को रियायत देने की कृपा करें.'' जिसके बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद दर्शन सिंह से मंत्रालय में मिलने की बात कही.