नर्मदापुरम। पिपरिया तहसील क्षेत्र के मटकुली में सिद्ध बाबा मंदिर के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस छिंदवाड़ा के बोदल कछार से होकर पिपरिया की ओर जा रही थी. इस बीच सिद्ध बाबा मंदिर के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई और रोड से नीचे जा गिरी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायलों को 108 और 100 डायल की मदद से पिपरिया अस्पताल में पहुंचाया.
राहगीरों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
बताया जा रहा है कि घटना रविवार करीब 12 बजे की है, जहां पिपरिया मार्ग स्थित मटकुली के पास बस पलट गई. बस के पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इस दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों और दूसरे बस में बैठे यात्रियों ने पुलिस और डायल 100 को घटना की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि बस में बैठे करीब 16 यात्री घायल हो हुए हैं. हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. सभी घायलों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर रफ्तार का कहर, ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़ी जीप और एसयूवी, एक की मौत गाय को बचाने के चलते प्याज से भरा ट्रक पलटा, हाईवे पर प्याज फैलने से आवागमन बाधित |
बस में थे 40 यात्री
पिपरिया अस्पताल बीएमओ रिचा कटकवार ने बताया कि "मटकुली के पास बस पलटी थी. जानकारी के अनुसार करीब 40 लोग बस में सवार थे. ज्यादा लोगों को गंभीर चोट नहीं आई है. कुछ लोगों को पिपरिया अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, 1 बच्ची को ज्यादा अंदरूनी चोटें आई हैं, जिसे रेफर किया गया है. अन्य सभी घायलों का इलाज पिपरिया में फिलहाल जारी है. सभी यात्री को मामूली चोटें आई है."