नर्मदापुरम। पुलिस ने चोर के एक साथी को गिरफ्तार कर चोरी के गहने के बारे में पूछताछ की. आरोपी ने अपने साथी चोर पुनीत और उसकी महिला साथी की करतूतों का ब्यौरा पुलिस को दिया. इसके अलावा चोरी किए हुए सोने-चांदी के जेवर एक ज्वैलर्स को बेचने की जानकारी भी आरोपी ने दी. पुलिस ने चोर से पूछताछ के दौरान वीडियो बनाया. वीडियो में चोर बता रहा है कि कैसे उसने चोरी की घटना को अजाम दिया.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर
दरअसल, चोर के साथी को पकड़ने का वीडियो राजेंद्र वार्ड में 18 जून को हुई चोरी से संबंधित बताया जा रहा है. जिसमें दो चोरों द्वारा नितेश गोस्वामी के निवास से 1 लाख 65 हजार की चोरी रात को की गई थी. चोरी करने से पूर्व घर में घुसते हुए दो चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. चोरी की वारदात के बाद फरियादी पक्ष ने संबंधित व्यक्ति को पड़कर थाने पहुंचाया था, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति को छोड़ दिया था.
ALSO READ: फोन पर ऑर्डर लेकर करते थे बाइकों की चोरी, तरीका जानकर सिर पकड़ लेंगे आप, 3 गिरफ्तार लग्जरी कार से आए और 5 मिनट में साफ कर दिया पूरा एटीएम, चोरी का तरीका कर देगा हैरान |
चोर के साथ से हुई मारपीट
इसके बाद फरियादी पक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत पूरे मामले में की गई. मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया "चोरी की घटना के दो-तीन दिन बाद नशा करने वाले अशोक पट्टा नामक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दो लोग उसे थाने लाए थे. उसे काफी चोटें लगी थीं. चोरी के मामले में उससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं, चोर के साथी से मारपीट करने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है."