बागपत : भारतीय किसान यूनियन सुप्रीमो नरेश टिकैत ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर सरकार को धन्यवाद तो दिया, लेकिन साथ ही भाजपा को उनकी नीतियों पर चलने की नसीहत भी दे डाली. भाकियू सुप्रीमो ने कहा कि ये राजनीति है, यहां दोस्त दुश्मन बन जाते हैं.
किसान नेता ने कि कहा कि भाजपा में बहुत तेजतर्रार आदमी हैं. उनकी कथनी और करनी में फर्क है. 2014 में गन्ने का भाव 450 करने का वादा करके किसानों का वोट ले लिया, लेकिन भाव नही दिया. जयंत-भाजपा गठजोड़ पर टिकैत ने कहा कि ये भाजपा के लिए फायदे का सौदा है. इस से उन्हें संजीवनी मिलेगी, लेकिन हम 13 महीने का किसान आंदोलन नहीं भूले हैं. नरेश टिकैत ने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो जाता है. दुश्मन दोस्त और दोस्त दुश्मन हो जाता है. राजनीति में सब चलता है. कहा कि भाजपा ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया तो उनकी नीतियों पर भी चले.
कहा कि 13 महीने का आंदोलन हम भूल नहीं पाएंगे. आंदोलन तो चलते रहेंगे. 2014 में प्रधानमंत्री ने 450 रुपए कुंतल का रेट कहा था. प्रधानमंत्री झूठ क्यों बोल रहे हैं. हमने वोट दे दिया.कहा कि देश के ठीक लक्षण नहीं चल रहे. सरकार तो बन जाएगी. इसमें दिक्कत नहीं है, यह देश टूट जाएगा इस तरह से. भ्रष्टाचार हो रहा है, जनता त्राहि-त्राहि कर रही है.
यह भी पढ़ें : जब तक MSP पर गारंटी कानून नहीं बनता, तब तक किसान को नुकसान होता रहेगा: राकेश टिकैत