ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर खत्म करेगा एमपी में नशीला सिरप नेटवर्क, डिप्टी सीएम चलाएंगे बाबा बुलडोजर - Yogi Adityanath bulldozer action

मध्यप्रदेश में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से मदद मांगी है. इसे लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ जाकर मुलाकात की है.

dy cm rajendra shukla meets cm yogi
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla X account)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 12:15 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 1:52 PM IST

Yogi Adityanath Baba Bulldozer: मुलाकात के दौरान राजेन्द्र शुक्ल ने उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से मध्यप्रदेश के विन्ध्य क्षेत्र में हो रहे नशीले पदार्थों की तस्करी पर चर्चा की और इस पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि खासतौर से कोडिन फॉस्फेट से बने सिरप जिसे कोरेक्स भी कहा जाता है, की जमकर तस्करी हो रही है. इससे युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इसे लेकर सख्त कार्रवाई का आग्रह किया है.

मध्यप्रदेश में सख्ती हुई तो होने लगी तस्करी

कोडिन का उपयोग चिकित्सा में खांसी पर नियंत्रण के लिए किया जाता है. यह मस्तिष्क पर काम करके खांसी को कम करने का काम करती है. यह दवा कई ब्रांड में आती है, लेकिन कोरेक्स का उपयोग नशे के रूप में हो रहा है. पिछले कुछ सालों से प्रदेश भर में इस सिरप को लेकर सख्ती है. लेकिन अब इसकी यूपी जैसे राज्यों से तस्करी हो रही है. यही वजह है कि मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस सिरप की तस्करी पर एक्शन लेने की मांग की है.

भोपाल में पकड़ी गई थी बड़ी खेप

फरवरी माह में मैहर पुलिस की सूचना के बाद भोपाल में छापामार कार्रवाई कर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कोरेक्स सिरप की बड़ी खेप को बरामद किया गया था. इसकी कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए थी. इसके साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि कोरेक्स सिरप और इससे मिलते-जुलते ब्रांड मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में प्रतिबंधित हैं.

Read more -

एसपी की मिलीभगत से हो रहा कोरेक्स का गोरखधंधा ? रीवा में कांग्रेस विधायक के सनसनीखेज आरोप

बैन के बाद बढ़ी तस्करी

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में बैन के बावजूद कोडिन फॉस्फेट से बने सिरप तस्करी करके यहां लाए जा रहे हैं. प्रदेश भर में कड़ी कार्रवाई के बाद अब इसे सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाया जा रहा है और युवाओं के बीच बेचा जा रहा है. बताया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्व इसे सस्ते नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं और युवाओं को इसकी आदत लगा देते हैं. इसे पीने के बाद ही युवाओं को इसकी लत लग जाती है और शरीर पर इसके घातक परिणाम होते हैं.

Yogi Adityanath Baba Bulldozer: मुलाकात के दौरान राजेन्द्र शुक्ल ने उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से मध्यप्रदेश के विन्ध्य क्षेत्र में हो रहे नशीले पदार्थों की तस्करी पर चर्चा की और इस पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि खासतौर से कोडिन फॉस्फेट से बने सिरप जिसे कोरेक्स भी कहा जाता है, की जमकर तस्करी हो रही है. इससे युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इसे लेकर सख्त कार्रवाई का आग्रह किया है.

मध्यप्रदेश में सख्ती हुई तो होने लगी तस्करी

कोडिन का उपयोग चिकित्सा में खांसी पर नियंत्रण के लिए किया जाता है. यह मस्तिष्क पर काम करके खांसी को कम करने का काम करती है. यह दवा कई ब्रांड में आती है, लेकिन कोरेक्स का उपयोग नशे के रूप में हो रहा है. पिछले कुछ सालों से प्रदेश भर में इस सिरप को लेकर सख्ती है. लेकिन अब इसकी यूपी जैसे राज्यों से तस्करी हो रही है. यही वजह है कि मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस सिरप की तस्करी पर एक्शन लेने की मांग की है.

भोपाल में पकड़ी गई थी बड़ी खेप

फरवरी माह में मैहर पुलिस की सूचना के बाद भोपाल में छापामार कार्रवाई कर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कोरेक्स सिरप की बड़ी खेप को बरामद किया गया था. इसकी कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए थी. इसके साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि कोरेक्स सिरप और इससे मिलते-जुलते ब्रांड मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में प्रतिबंधित हैं.

Read more -

एसपी की मिलीभगत से हो रहा कोरेक्स का गोरखधंधा ? रीवा में कांग्रेस विधायक के सनसनीखेज आरोप

बैन के बाद बढ़ी तस्करी

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में बैन के बावजूद कोडिन फॉस्फेट से बने सिरप तस्करी करके यहां लाए जा रहे हैं. प्रदेश भर में कड़ी कार्रवाई के बाद अब इसे सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाया जा रहा है और युवाओं के बीच बेचा जा रहा है. बताया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्व इसे सस्ते नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं और युवाओं को इसकी आदत लगा देते हैं. इसे पीने के बाद ही युवाओं को इसकी लत लग जाती है और शरीर पर इसके घातक परिणाम होते हैं.

Last Updated : Jun 21, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.