भीलवाड़ा. जिले के मांरडल थाना क्षेत्र की कोलीखेड़ा गांव में पिछले दिनों हिस्ट्रीशीटर नारायण गुर्जर हत्याकांड के मामले में शनिवार को मांडल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दोनों नामजद मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के कोलीखेड़ा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर नारायण गुर्जर की पिछले दिनों उसके पुराने दोस्तों ने रंजिश के चलते हत्या कर दी थी. इस मामले में पूर्व में दो युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस द्वारा नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के मामले में हाल ही में दो दिन पूर्व भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर गुर्जर समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था और गिरफ्तारी की मांग की थी. वहीं, इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया था और शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने कहा कि थाना क्षेत्र की कोलीखेड़ा गांव के रहने वाले नारायण गुर्जर की 23 अप्रैल को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में नारायण गुर्जर के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया. वहीं, शनिवार को टीम ने मंदसौर-नीमच हाईवे से नामजद दोनों आरोपियों मदन सिंह व राकेश सुथार को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर हत्या क्यों की गई.