नालंदाः बिहार के नालंदा जिले के लिए बुधवार का दिन बेहद खास था जब पीएम ने नालंदा विश्वविद्यालय के नये कैंपस का शुभारंभ किया. इस मौके पर पूरे नालंदा में उत्साह था तो सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गये थे, लेकिन बेखौफ अपराधी ने इसकी परवाह न करते हुए दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर एक शिक्षक को गोली मार दी.
शिक्षक संतोष कुमार को मारी गोलीः जानकारी के मुताबिक घटना नालंदा जिले के तेल्हाड़ा की है. बताया जाता है कि सुबह साढ़े 8 बजे के आसपास एक बदमाश हाथ में पिस्टल लिए उच्च विद्यालय तेल्हाड़ा के ऑफिस में घुस गया और ऑफिस में बैठे शिक्षक संतोष कुमार को गोली मार दी. गोली शिक्षक के पैर में लगी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदातः गोली मारने की ये वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. आप देख सकते हैं कि शिक्षक अपने ऑफिस में बैठकर मोबाइल पर किसी से बात कर रहे हैं कि एक अपराधी पिस्टल लिए वहां आता है और आते ही शिक्षक पर फायरिंग कर देता है.
आखिर क्यों मारी गोली ?: गोली मारने के बाद अपराधी आराम से फरार हो जाता है. अपराधी ने शिक्षक को क्यों गोली मारी फिलहाल इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है. शिक्षक को गोली मारने की घटना से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.
" उच्च विद्यालय तेल्हाड़ा के शिक्षक संतोष कुमार को गोली मारने की घटना सामने आई है. पहली नजर में लग रहा है कि दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा."- जयप्रकाश ठाकुर, थानाध्यक्ष, तेल्हाड़ा
ये भी पढ़ेंःनालंदा में सड़क किनारे अज्ञात महिला का शव बरामद, हत्या की वजहों को तलाश रही पुलिस - Murder in Nalanda