नालंदा: बिहार के नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. बिहार थाना क्षेत्र के चौखंडी मोहल्ले में स्थित प्रमुख सीमेंट कारोबारी सौरव अग्रवाल के घर में गुरुवार दोपहर को एक नकाबपोश बदमाश ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने घर में अकेली मौजूद उनकी पत्नी श्रेया अग्रवाल को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति लूट कर फरार हो गए.
घर में घुसकर लूटपाट: दरअसल, पीड़िता ने बताया कि दोपहर के समय वह अपने घर में मोबाइल फोन पर व्यस्त थी. इसी दौरान एक नकाबपोश बदमाश अचानक सामने प्रकट हुआ और चाकू की नोक पर बंधक बना लिया. विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद लूटपाट करते रहा और फिर वहां से आराम से फरार हो गया.
चाकू की नोक पर महिला को बनाया बंधक: विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला कर मारपीट करते हुए चाकू से हमला किया साथ ही छेड़खानी भी किया है. युवक घर में अकेले घुसा था, पहचान छुपाने बदमाश चेहरे को मंकी कैप से ढके हुए था और काला चश्मा पहने हुए था. बदमाश घर में दूसरे के घर की छत के सहारे अंदर घुसा और घर पर अकेली महिला को चाकू की नोक पर कस्टडी में लिया. उसके बाद 15 मिनट तक लूटपाट करते रहा और फिर वहां से आराम से भाग निकला.
सीमेंट व्यवसायी के घर लूटपाट: घटना के संबंध में पीड़ित संतोष अग्रवाल की पत्नी ने बताई कि घर के सदस्य सीमेंट का व्यवसाय करते हैं. वे लोग सुबह ही दुकान पर चले गए थे. पत्नी घर पर अकेली थी. उसी दौरान घर की छत से अचानक मोबाइल चला रही महिला के कमरे में घुस गया और लूटपाट किया. लूटपाट के भागे बदमाश के बाद पीड़ित महिला ने घटना की सूचना दी.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी: सूचना पाकर पहुंचे व्यवसायी ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी. जिसकी निशानदेही पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जांच में जुट चुकी है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को जरिए बदमाश तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाक़े में दहशत का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
"एक नकाबपोश बदमाश चाकू की नोक पर बंधक बना लिया. विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. बदमाश ने 15 मिनट तक लूटपाट करते रहा और फिर वहां से आराम से फरार हो गया."- श्रेया अग्रवाल, व्यवसायी की पत्नी
ये भी पढ़ें