ETV Bharat / state

नालंदा पुलिस ने बीच सड़क पर घसीटकर की युवक की पिटाई, वायरल वीडियो पर एक्शन कब? - Nalanda police brutality - NALANDA POLICE BRUTALITY

Nalanda Police Viral Video: नालंदा पुलिस द्वारा युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. युवक को पुलिस ने बीच सड़क घसीटकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नालंदा पुलिस की बर्बता
नालंदा पुलिस की बर्बता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 1:15 PM IST

नालंदा : नालंदा पुलिस इन दिनों कानून अपने हाथ लेकर खुद इंसाफ करते नजर आ रही है. 4 दिन पूर्व ही सिलाव थाना क्षेत्र के सीमा गांव में पुलिस द्वारा एक गाड़ी मिस्त्री को बीच सड़क पर घसीट कर पिटाई करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि फिर से बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ला में शुक्रवार सुबह डॉयल 112 की पुलिस ने एक युवक की सड़क पर बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे हिरासत में लेकर थाना ले गई.

मारपीट का वीडियो वायरल: बता दें कि पुलिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में डायल 112 की पुलिस ने सपष्टिकरण देते हुए बताया कि पूर्व से घटनास्थल पर मारपीट हो रही थी, पुलिस जब पहुंची तो मारपीट करने वाले भागने लगे, जिसे पकड़ लिया गया. उसका वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया. पुलिस का कहना है कि उस रास्ते से गुजरने वाले लोग तमाशबीन बने रहे और पुलिस से पिटाई की वजह नहीं पूछी और ना ही उसे छुड़ाने की कोशिश की बल्कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

क्या है पूरा मामला? मिली जानकारी के अनुसार उस इलाके मनचलों की भीड़ जमा रहती है. लड़के ट्यूशन पढ़ने के लिए आने-जाने वाली छात्राओं से छेड़खानी आए दिन होते रहती है. इसी बात को लेकर कल मनचलों को जब लड़की के भाई ने रोका तो उसे मनचलों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसका सदर अस्पताल बिहार शरीफ में इलाज कराया गया. आज संभवतः उसी बात को लेकर झगड़ा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो बदमाश भागने लगे.

मामले की जांच कर रही पुलिस: कहा जा रहा है कि उसी विवाद में एक युवक को डायल 112 की पुलिस ने पकड़ा और जब युवक ने पुलिस से बदसलूकी की तो पुलिस ने बीच सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी. वहीं, घटना के संबंध में सदर डीएसपी ने बताया कि 'मामला संज्ञान में आया है, वीडियो में पीटते हुए दिख रहा व्यक्ति डायल 112 आपातकाल सेवा का सिपाही चालक है. पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई करेगी.'

ये भी पढ़ें: छपरा पुलिस लाइन में लगी आग, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप - fire in chapra police line

नालंदा : नालंदा पुलिस इन दिनों कानून अपने हाथ लेकर खुद इंसाफ करते नजर आ रही है. 4 दिन पूर्व ही सिलाव थाना क्षेत्र के सीमा गांव में पुलिस द्वारा एक गाड़ी मिस्त्री को बीच सड़क पर घसीट कर पिटाई करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि फिर से बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ला में शुक्रवार सुबह डॉयल 112 की पुलिस ने एक युवक की सड़क पर बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे हिरासत में लेकर थाना ले गई.

मारपीट का वीडियो वायरल: बता दें कि पुलिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में डायल 112 की पुलिस ने सपष्टिकरण देते हुए बताया कि पूर्व से घटनास्थल पर मारपीट हो रही थी, पुलिस जब पहुंची तो मारपीट करने वाले भागने लगे, जिसे पकड़ लिया गया. उसका वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया. पुलिस का कहना है कि उस रास्ते से गुजरने वाले लोग तमाशबीन बने रहे और पुलिस से पिटाई की वजह नहीं पूछी और ना ही उसे छुड़ाने की कोशिश की बल्कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

क्या है पूरा मामला? मिली जानकारी के अनुसार उस इलाके मनचलों की भीड़ जमा रहती है. लड़के ट्यूशन पढ़ने के लिए आने-जाने वाली छात्राओं से छेड़खानी आए दिन होते रहती है. इसी बात को लेकर कल मनचलों को जब लड़की के भाई ने रोका तो उसे मनचलों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसका सदर अस्पताल बिहार शरीफ में इलाज कराया गया. आज संभवतः उसी बात को लेकर झगड़ा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो बदमाश भागने लगे.

मामले की जांच कर रही पुलिस: कहा जा रहा है कि उसी विवाद में एक युवक को डायल 112 की पुलिस ने पकड़ा और जब युवक ने पुलिस से बदसलूकी की तो पुलिस ने बीच सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी. वहीं, घटना के संबंध में सदर डीएसपी ने बताया कि 'मामला संज्ञान में आया है, वीडियो में पीटते हुए दिख रहा व्यक्ति डायल 112 आपातकाल सेवा का सिपाही चालक है. पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई करेगी.'

ये भी पढ़ें: छपरा पुलिस लाइन में लगी आग, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप - fire in chapra police line

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.