नालंदा: बिहार के नालंदा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के दीपनगर सर्वोदय नगर मोहल्ले का है. यहां एक स्कूल संचालक के नाबालिग बेटे ने आईफोन खरीदने के लिए अपने ही घर में डकैती करवा दी. बेटे ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने बेटे और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूटे गए पैसे और जेवरात भी बरामद कर लिए हैं.
बेटे के घर में रची लूट की साजिश: घटना के संबंध में डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि 22 अक्टूबर की शाम को स्कूल संचालक शिवशंकर पांडेय ने दीपनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि नाबालिग बेटे को घर में बाहर से ताला बंद कर विद्यालय गए थे. लौटने पर उनके बेटे ने बताया कि चार नकाबपोश बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और उसे बंधक बनाकर अलमारी से 1 लाख 6 हजार रुपये नकद और आभूषण लूट लिए.
पिता-बेटे के बयान से पुलिस को शक: पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस को गादरेज का लॉकर कटर से कटा हुआ मिला. इससे पुलिस को शक हुआ कि यह लूट की साजिश हो सकती है. शुरुआत में पीड़ित शिवशंकर पांडेय ने अपनी बहू पर शक जताया, लेकिन पुलिस को पिता और बेटे के बयानों में अंतर दिखाई दिया. पुलिस ने जब बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया.
बेटे ने आईफोने के गढ़ी झूठी कहानी: नाबालिग बेटे ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. उसका इरादा आईफोन 15 खरीदने का था. जिसके लिए उसने घर की नकली चाभियां बनवाई और अपने दोस्तों के साथ मिलकर कटर से अलमारी काटकर रुपए और गहने लूटे. बेटे ने अपने पिता को गुमराह करने के लिए खुद को बंधक बनाए जाने की झूठी कहानी गढ़ी थी. पुलिस ने उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया. इसके पास से 1 लाख 780 रुपए और जेवरात बरामद हुआ.
"स्कूल संचालक के नाबालिग बेटे ने आईफोन खरीदने के लिए लूट की योजना बनाई थी. पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की ताे बेटे की करतूत सामने आयी. आईफोन खरीदने के लिए चार दोस्तों के साथ लूट की योजना बनाई थी. पुलिस ने लूटे 1 लाख 6 हजार रुपये नकद और आभूषण बरामद कर लिया है." -नूरुल हक, सदर डीएसपी, नालंदा
ये भी पढ़ें
नालंदा में लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
नालंदा: लूट की योजना बनाते आठ लुटेरे गिरफ्तार, सभी को भेजा गया जेल