ETV Bharat / state

नालंदा में उफनती नदियों ने मचाई तबाही, दो तटबंध टूटने से गांव का संपर्क टूटा, मची हाहाकार - Bihar flood - BIHAR FLOOD

Nalanda flood: झारखंड में भारी बारिश के बाद नदी में पानी आने के कारण उतरथु खंधा बांध टूट गया है. वहीं तटबंध में कई जगहों पर बड़ी दरारें पड़ गई हैं. जिससे नदी का पानी इलाके में फैल रहा है. कई गांवों में बाढ़ आ गई. ग्रामीणों ने खुद से बांध मरम्मती का कार्य शुरू किया है. पढ़ें पूरी खबर.

तटबंध को मरम्मत करते ग्रामीण
तटबंध को मरम्मत करते ग्रामीण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 7:32 PM IST

नालंदा में बाढ़ (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार के भागलपुर के बाद नालंदा में तटबंध टूटने से गांव का संपर्क टूट गया है. झारखंड के तिलैया डैम का फाटक खुलने के बाद उससे सटे बिहार के नालंदा जिले की कई छोटी बड़ी नदियों में अचानक आए पानी ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है. जिससे बिंद प्रखंड के उतरथु खंधा बांध के मरम्मती का कार्य चल रहा है और हरनौत प्रखंड के पोआरी गांव के निकट दुबे मिसाल चक खंधा का सड़क टूट गया. जिससे वहां के सैकड़ों का आवागमन बाधित हो गया.

नालंदा में क्षतिग्रस्त तटबंध का किया निरीक्षण: डीएम शशांक शुभंकर, एसडीएम अभिषेक प्लासिया भी क्षतिग्रस्त हुए तटबंध का निरीक्षण किए हैं. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा ख़ुद से बांध मरम्मती का कार्य शुरू किया. जब तक प्रशासन पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने बांध को मर्रामत कर अवागमन सुचारू रूप से व्यवस्थित कर दिया है. अधिकारी कैंप कर रहे हैं. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

क्षतिग्रस्त बांध का जायजा लेते पदाधिकारी
क्षतिग्रस्त बांध का जायजा लेते पदाधिकारी (ETV Bharat)

कई एकड़ फसल बर्बाद: दुर्घटना वाले इलाकों में SDRF की टीम को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बुलाकर नाव के जरिए जायजा लिया है. इससे कई गांव प्रभावित हुआ है. कई एकड़ फसल भी बर्बाद हो गई है. इसके साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए आपदा राहत के तहत जो तटबंध जर्जर हालात में है. उसे यताशीघ्र चिंहित कर मर्रामत किया जाए. आपको बताते चलें कि कल सुबह अचानक पंचाने नदी में पानी आने से लोगों में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है.

कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण को बांध कटाव की मरम्मती यथाशीघ्र सुनिश्चित करें. बालू भरे बोरा का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में तैयार रखें. रात्रि प्रहर में भी बांध की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को बाढ़ आपदा प्रबंधन हेतु हमेशा अलर्ट मूड में रहे हैं. - शशांक शुभंकर,डीएम

बाढ़ का जायजा लेते अधिकारी
बाढ़ का जायजा लेते अधिकारी (ETV Bharat)

प्रशासन ने शुरू किया सामुदायिक रसोई: उन्होंने कहा कि इसके साथ ही परवलपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे शंकर डीह पंचायत के वार्ड नंo 7 एवं 3 में रह रहे लगभग 20 घरों में नदी के जलस्तर बढ़ने से पानी घरों में घुसने की वजह से बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत जिला प्रशासन द्वारा उन्हें बगल के आदर्श मध्य विद्यालय में शरण दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा प्रभावितों के बीच 40 प्लास्टिक सीट/चूड़ा गुड का वितरण एवं उनके लिए सामुदायिक रसोई भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

नालंदा: बाढ़ से बेघर हुए लोगों ने हाईवे पर ली शरण, सरकारी सहायता का इंतजार

नालंदा में बाढ़ का कहर, घरों में पानी घुसने से पीड़ितों की बढ़ी मुश्किल

नालंदा में बाढ़ (ETV Bharat)

नालंदा: बिहार के भागलपुर के बाद नालंदा में तटबंध टूटने से गांव का संपर्क टूट गया है. झारखंड के तिलैया डैम का फाटक खुलने के बाद उससे सटे बिहार के नालंदा जिले की कई छोटी बड़ी नदियों में अचानक आए पानी ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है. जिससे बिंद प्रखंड के उतरथु खंधा बांध के मरम्मती का कार्य चल रहा है और हरनौत प्रखंड के पोआरी गांव के निकट दुबे मिसाल चक खंधा का सड़क टूट गया. जिससे वहां के सैकड़ों का आवागमन बाधित हो गया.

नालंदा में क्षतिग्रस्त तटबंध का किया निरीक्षण: डीएम शशांक शुभंकर, एसडीएम अभिषेक प्लासिया भी क्षतिग्रस्त हुए तटबंध का निरीक्षण किए हैं. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा ख़ुद से बांध मरम्मती का कार्य शुरू किया. जब तक प्रशासन पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने बांध को मर्रामत कर अवागमन सुचारू रूप से व्यवस्थित कर दिया है. अधिकारी कैंप कर रहे हैं. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

क्षतिग्रस्त बांध का जायजा लेते पदाधिकारी
क्षतिग्रस्त बांध का जायजा लेते पदाधिकारी (ETV Bharat)

कई एकड़ फसल बर्बाद: दुर्घटना वाले इलाकों में SDRF की टीम को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बुलाकर नाव के जरिए जायजा लिया है. इससे कई गांव प्रभावित हुआ है. कई एकड़ फसल भी बर्बाद हो गई है. इसके साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए आपदा राहत के तहत जो तटबंध जर्जर हालात में है. उसे यताशीघ्र चिंहित कर मर्रामत किया जाए. आपको बताते चलें कि कल सुबह अचानक पंचाने नदी में पानी आने से लोगों में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है.

कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण को बांध कटाव की मरम्मती यथाशीघ्र सुनिश्चित करें. बालू भरे बोरा का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में तैयार रखें. रात्रि प्रहर में भी बांध की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को बाढ़ आपदा प्रबंधन हेतु हमेशा अलर्ट मूड में रहे हैं. - शशांक शुभंकर,डीएम

बाढ़ का जायजा लेते अधिकारी
बाढ़ का जायजा लेते अधिकारी (ETV Bharat)

प्रशासन ने शुरू किया सामुदायिक रसोई: उन्होंने कहा कि इसके साथ ही परवलपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे शंकर डीह पंचायत के वार्ड नंo 7 एवं 3 में रह रहे लगभग 20 घरों में नदी के जलस्तर बढ़ने से पानी घरों में घुसने की वजह से बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत जिला प्रशासन द्वारा उन्हें बगल के आदर्श मध्य विद्यालय में शरण दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा प्रभावितों के बीच 40 प्लास्टिक सीट/चूड़ा गुड का वितरण एवं उनके लिए सामुदायिक रसोई भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

नालंदा: बाढ़ से बेघर हुए लोगों ने हाईवे पर ली शरण, सरकारी सहायता का इंतजार

नालंदा में बाढ़ का कहर, घरों में पानी घुसने से पीड़ितों की बढ़ी मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.