नालंदा: बिहार की सभी 40 सीटों के लिए वोटों की गिनती चल रही है. नालंदा में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज परिसर में मतगणना स्थल बनाया गया है. जहां से इंडिया गठबंधन की तरफ से सीपीआई माले के पालीगंज विधायक संदीप सौरभ उम्मीदवार हैं. आज उनके भाग्य का फैसला होना है. इस दौरान मतगणना स्थल पहुंचे प्रत्याशी संदीप सौरभ ने कहा कि देश में इस बार इंडिया गठबंधन 295 सीट जीतेगा.
नालंदा में हमारी जीत तय: सीपीआई माले प्रत्याशी संदीप सौरभ ने दावा किया कि नालंदा में उनकी जीत होगी. उन्होंने कहा कि एक लाख के अंतर से नालंदा में इस बार उनकी जीत होगी. वहीं, एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए संदीप ने कहा कि एग्जिट पोल मनोवैज्ञानिक छल है. विपक्ष को बरगला के रखने के लिए मीडिया को सख्त निर्देश मिला है.
"इस बार एनडीए की जमीन खिसक चुकी है. वे नालंदा लोकसभा से 1 लाख के ज्यादा मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे. जहां तक एग्जिट पोल का सवाल है तो वह सरकार की चाल है. विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने के लिए ये कोशिश की गई है लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी."- संदीप सौरभ, प्रत्याशी, सीपीआई माले
नालंदा में जेडीयू की मजबूत पकड़: नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है. इस सीट पर लगातार जेडीयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार चुनाव जीत रहे हैं. इस बार भी उनकी मजबूत दावेदारी बताई जा रही है. हालांकि संदीप सौरभ उनको कड़ी चुनौती देते दिख रहे हैं. इस सीट पर लगभग 23 लाख मतदाताओं ने 29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. जहां कुल 2365 बूथों पर 11500 मतदान कर्मियों मतदान कराया है. इस बार मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं. 22 से 24 राउंड में मतगणना समाप्त होगी.
ये भी पढे़ं: