हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं. एसपी विजिलेंस रहते हुए उन्होंने कई भ्रष्टाचार के मामलों का उजागर किया. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल पुलिस के कार्यों में सुधार करने के निर्देश दे रहे हैं. नैनीताल पुलिस के पेज पर पुलिस ने एक वीडियो डाला है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एसएसपी नैनीताल पहलाद नारायण मीणा पुलिस क्राइम मीटिंग ले रहे हैं.
इस दौरान एसएसपी नैनीताल ड्रग्स को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. वे पुलिसकर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं कि पुलिस के किसी भी रैंक के अधिकारी या कर्मचारी द्वारा ड्रग्स के मामले में लापरवाही किया तो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि कुछ लोग ड्रग्स का काम कर दूसरों के नस्लों को खराब कर के पैसा कमा रहे हैं और तुम लोग तमाशा देख रहे हो. साथ ही चेतावनी देते हुए कर रहे हैं कि आप लोगों की आत्मा मर गई होगी लेकिन इस मामले में मरी आत्मा नहीं मरी है.
उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा अपनी सोच बदले और दूसरे को घर बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने कहा युवा पीढ़ी नशे के गर्त में जा रही है. उनके परिवार दुखी हो रहे हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त लहजे में कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हो रही है तो किन कारणों से कार्रवाई नहीं हो रही है? उन्होंने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया है कि ड्रग्स के मामले में किसी को नहीं बक्शा जाए.
इस पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल पहलाद नारायण मीणा ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा उन्होंने 28 दिसंबर को नैनीताल में क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग के दौरान पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्रग्स को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये. एसएसपी का वीडियो नैनीताल पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है.
पढे़ं- नैनीताल में खास होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन, म्यूजिक कॉन्सर्ट से रंगीन होंगी रातें, ये भी हैं इंतजामात