ETV Bharat / state

रेप के आरोप के बाद भाजपा नेता की बढ़ी परेशानियां, उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन ने प्रशासक के पद से हटाया - milk union president rape case

Nainital Dugdh Utpadak Sahakari Sangh भाजपा नेता व नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर महिला से दुष्कर्म के आरोप लगने का बाद कार्रवाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है. दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रशासक के पद से छुट्टी हो गई है. लेकिन वो अभी भी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष बने हुए हैं.

Nainital Milk Producers Association President problems increased
नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ अध्यक्ष की बढ़ी परेशानियां (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 12:21 PM IST

हल्द्वानी: दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद भाजपा नेता व नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रशासक के पद से हटा दिया है. लेकिन अभी भी वो नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं.

फेडरेशन के प्रशासक पद से हटाया: दुष्कर्म के आरोपों से घिरे भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी नैनीताल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके खिलाफ संगीन धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामला सुर्खियों में आने के बाद उत्तराखंड डेयरी विकास फेडरेशन ने उनको फेडरेशन के प्रशासक के पद से तत्काल हटा दिया गया है.

दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अध्यक्ष पद पर अभी भी बने हुए हैं: निबंधक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखंड हल्द्वानी (नैनीताल) के आदेश में कहा है कि 5 जनवरी 2022 को अध्यक्ष, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं को उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, हल्द्वानी (नैनीताल) का प्रशासक नियुक्त किया गया था. महिला से रेप का आरोप लगने के बाद उत्तराखंड सहकारी समिति अधिनियम-2003 की धारा-29 (5) (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन हल्द्वानी (नैनीताल) की प्रबंध कमेटी का पुनर्गठन होने तक समिति के कार्यकलापों का प्रबंध करने के लिए निदेशक डेयरी विकास उत्तराखंड को फेडरेशन का प्रशासक नियुक्त किया जाता है. उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के निदेशक संजय खेतवाल ने बताया कि फिलहाल वे नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि इलेक्ट होने के चलते अध्यक्ष पद से हटाने के लिए तकनीकी दिक्कत आ रही है, आगे की कार्रवाई शासन स्तर पर होनी है.

महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप: गौरतलब है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष पर संस्था में काम करने वाली एक विधवा महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने नौकरी परमानेंट करने का झांसा देकर 3 साल तक शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. इसके बाद महिला ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-लालकुआं में भाजपा नेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, विधवा को परमानेंट नौकरी का झांसा, सालों किया शारीरिक शोषण

हल्द्वानी: दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद भाजपा नेता व नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रशासक के पद से हटा दिया है. लेकिन अभी भी वो नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं.

फेडरेशन के प्रशासक पद से हटाया: दुष्कर्म के आरोपों से घिरे भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी नैनीताल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके खिलाफ संगीन धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामला सुर्खियों में आने के बाद उत्तराखंड डेयरी विकास फेडरेशन ने उनको फेडरेशन के प्रशासक के पद से तत्काल हटा दिया गया है.

दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अध्यक्ष पद पर अभी भी बने हुए हैं: निबंधक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखंड हल्द्वानी (नैनीताल) के आदेश में कहा है कि 5 जनवरी 2022 को अध्यक्ष, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं को उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, हल्द्वानी (नैनीताल) का प्रशासक नियुक्त किया गया था. महिला से रेप का आरोप लगने के बाद उत्तराखंड सहकारी समिति अधिनियम-2003 की धारा-29 (5) (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन हल्द्वानी (नैनीताल) की प्रबंध कमेटी का पुनर्गठन होने तक समिति के कार्यकलापों का प्रबंध करने के लिए निदेशक डेयरी विकास उत्तराखंड को फेडरेशन का प्रशासक नियुक्त किया जाता है. उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के निदेशक संजय खेतवाल ने बताया कि फिलहाल वे नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि इलेक्ट होने के चलते अध्यक्ष पद से हटाने के लिए तकनीकी दिक्कत आ रही है, आगे की कार्रवाई शासन स्तर पर होनी है.

महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप: गौरतलब है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष पर संस्था में काम करने वाली एक विधवा महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने नौकरी परमानेंट करने का झांसा देकर 3 साल तक शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. इसके बाद महिला ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-लालकुआं में भाजपा नेता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, विधवा को परमानेंट नौकरी का झांसा, सालों किया शारीरिक शोषण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.