ETV Bharat / state

हल्द्वानी में मतगणना के लिए प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था, नैनीताल-उधमसिंह नगर की 5 और गढ़वाल की 1 विस सीट की होगी काउंटिंग - Lok Sabha Election Results 2024

Lok Sabha Election Results 2024 नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने हल्द्वानी में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. हल्द्वानी में कुल 6 विधानसभा सीटों की मतगणना की जाएगी. 5 विधानसभा नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट और एक विधानसभा गढ़वाल लोकसभा सीट के अंतर्गत है.

Lok Sabha Election Results 2024
डीएम वंदना सिंह ने किया काउंटिंग स्थल का निरीक्षण (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 3, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 3:17 PM IST

मतगणना के लिए प्रशासन की चौकस व्यवस्था (फोटो- ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: 4 जून को लोकसभा चुनाव के मतों की गणना होनी है. मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मतगणना से ठीक एक दिन पहले आज जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह और ऑब्जर्वर गगनदीप सिंह ने हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से एमबीपीजी कॉलेज में शुरू होगी. प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे. यानी 6 विधानसभा सीटों के लिए 84 टेबल में मतगणना की जाएगी. इसमें 387 कर्मचारी मतगणना के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार किए गए हैं. इसके अलावा केंद्रीय ऑब्जर्वर समेत रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पूरी मतगणना की तैयारी कर चुके हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नैनीताल रोड से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.

वहीं, मतगणना से संबंधित सूचनाओं के संबंध में विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके तहत 05946 कोड के साथ 297148, 297146, 297136, 297137, 1950 नंबर स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा मतगणना के लिए 144 मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, 114 मतगणना सुपरवाइजर और 120 मतगणना सहायक समेत 378 कार्मिकों को तैनात किया गया है. सभी को मतगणना के लिए प्रशिक्षण दिया गया है.

मतगणना कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि ईवीएम और वीवीपैट के संयोजन और संचालन तथा सुरक्षा संबंधी कार्यों पर पूरी तरह से अमल करें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक ईवीएम से प्राप्त मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात रहेगा.

चमोली में मतगणना की तैयारी पूरी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियां प्रशासन की तरफ से पूरी कर ली गई है. जिसे लेकर सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विभिन्न राजनीतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मतगणना केंद्र पर की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी.

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए दो-दो कक्ष में 14 टेबल पर मतगणना कार्य संपन्न करवाने की व्यवस्था की गई है. मतगणना में ड्रॉ ऑफ लॉट के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा के 5 मतदेय स्थलों की वीवीपैट की पर्चियों की गणना भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से जारी पास दिखाने अनिवार्य होंगे.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था में बदलाव, पिथौरागढ़ रूट के वाहनों का रास्ता बदला गया

मतगणना के लिए प्रशासन की चौकस व्यवस्था (फोटो- ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: 4 जून को लोकसभा चुनाव के मतों की गणना होनी है. मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मतगणना से ठीक एक दिन पहले आज जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह और ऑब्जर्वर गगनदीप सिंह ने हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से एमबीपीजी कॉलेज में शुरू होगी. प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे. यानी 6 विधानसभा सीटों के लिए 84 टेबल में मतगणना की जाएगी. इसमें 387 कर्मचारी मतगणना के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार किए गए हैं. इसके अलावा केंद्रीय ऑब्जर्वर समेत रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पूरी मतगणना की तैयारी कर चुके हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नैनीताल रोड से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.

वहीं, मतगणना से संबंधित सूचनाओं के संबंध में विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके तहत 05946 कोड के साथ 297148, 297146, 297136, 297137, 1950 नंबर स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा मतगणना के लिए 144 मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, 114 मतगणना सुपरवाइजर और 120 मतगणना सहायक समेत 378 कार्मिकों को तैनात किया गया है. सभी को मतगणना के लिए प्रशिक्षण दिया गया है.

मतगणना कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि ईवीएम और वीवीपैट के संयोजन और संचालन तथा सुरक्षा संबंधी कार्यों पर पूरी तरह से अमल करें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक ईवीएम से प्राप्त मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात रहेगा.

चमोली में मतगणना की तैयारी पूरी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियां प्रशासन की तरफ से पूरी कर ली गई है. जिसे लेकर सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने विभिन्न राजनीतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मतगणना केंद्र पर की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी.

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए दो-दो कक्ष में 14 टेबल पर मतगणना कार्य संपन्न करवाने की व्यवस्था की गई है. मतगणना में ड्रॉ ऑफ लॉट के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा के 5 मतदेय स्थलों की वीवीपैट की पर्चियों की गणना भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से जारी पास दिखाने अनिवार्य होंगे.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था में बदलाव, पिथौरागढ़ रूट के वाहनों का रास्ता बदला गया

Last Updated : Jun 3, 2024, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.