हल्द्वानी: गर्मी शुरू होते ही हल्द्वानी के क्षेत्र में पेयजल किल्लत लगातार बढ़ रही है. ऐसे में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जल संस्थान के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जल संस्थान, जल निगम और विद्युत विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें. जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जल संस्थान, जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की.साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में पीने के पानी की किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो, वरना अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जिन इलाकों में पेयजल के पंप सेट खराब हैं, वहां टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जिन इलाकों के ट्यूबवेल खराब हैं वहां स्पेयर में पंप या स्टेबलाइजर रखे जाने की व्यवस्था की गई है. साथ ही विद्युत विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाना आवश्यक है, ताकि लोगों को पेयजल किल्लत की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
पढ़ें-चिन्यालीसौड़ के चार गांवों की जल्द दूर होगी पेयजल किल्लत, 5.69 करोड़ से चल रहा पंपिंग योजना का कार्य
गौरतलब है गर्मी के साथ शहर के कई इलाकों में पीने की पानी की किल्लत बढ़ गई है. शहर के आधे हिस्से में गोला नदी के पानी से पेयजल सप्लाई की जाती है. लेकिन गौला नदी का जलस्तर कम होने के चलते गौला नदी से भी जल संस्थान के फिल्टर प्लांट को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते शहर को आपूर्ति के अनुसार पानी भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
देहरादून में डीएम ने ली बैठक: राजधानी देहरादून में भीषण गर्मी के शुरू होने के बाद शहर के कई कॉलोनियों में पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. जिसको लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने पेयजल को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम सोनिका ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल समस्याओं को एक आपदा के रूप में देखते हुए जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए.