हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से हुई भारी बरसात के चलते सबसे अधिक नुकसान नैनीताल जिले के हुआ है. नैनीताल जिले में भारी बारिश के बाद सरकारी संपत्तियों के साथ-साथ निजी संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. कुमाऊं को जोड़ने वाला गौला पुल आपदा के चलते क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसके चलते पुल अनिश्चितकालीन के लिए बंद हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी गौला नदी से खतरे की जद में आ गया है. आपदा की इस घड़ी में प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करना छोड़ जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य हल्द्वानी पहुंचकर द ग्रेट खली के रेसलिंग शो का आनंद उठा रही हैं.
जब मीडिया ने प्रभारी मंत्री रेखा आर्य से पूछा कि आप रेसलिंग में तो आई और आपके जिले में इतनी बड़ी आपदा आई है उसका निरीक्षण नहीं किया गया तो इस पर प्रभारी मंत्री रेखा आर्य मीडिया की बातों का बचाव करते हुए गोलमोल जवाब देते हुए दिखाई दी.
![REKHA ARYA IN WRESTLING SHOW](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-09-2024/22458474_d.png)
गौरतलब है कि शनिवार देर शाम रेसलिंग के द ग्रेट खली के प्राइवेट शो का शुभारंभ करने जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य पहुंची. आयोजन से कुछ किलोमीटर दूर आपदा प्रभावित क्षेत्र है. जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौला पुल भी शामिल है. जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने इन इलाकों में जाने की जहमत तक नहीं उठाई. इसके साथ ही इससे जुड़े हुये सवालों से भी वे पल्ला छाड़ती नजर आई.
![REKHA ARYA IN WRESTLING SHOW](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-09-2024/22458474_b.png)
बता दें हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज प्रांगण में द ग्रेट खली का रेसलिंग का शो आयोजन किया गया. जिसमें ग्रेट खली के अलावा कई अन्य रेसलर शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया. देर रात तक चले इस कार्यक्रम में ग्रेट खली के शो को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.
![REKHA ARYA IN WRESTLING SHOW](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-09-2024/22458474_a.png)