ETV Bharat / state

युवती ने मंगेतर पर लगाया रेप का आरोप, शादी में कार नहीं मिलने पर तोड़ दिया रिश्ता, किसी और से की मैरिज - मंगेतर पर रेप का आरोप रामनगर

Girl accuses fiance of rape in Ramnagar उत्तराखंड में रामनगर में युवती ने अपने ही मंगेतर पर रेप का आरोप लगाया है. साथ ही आरोप है कि आरोपी शादी में कार की मांग कर रहा था, जब युवती के घर वालों ने कार देने से मना कर दिया तो आरोपी ने रिश्ता तोड़ दिया और दूसरी लड़की से शादी कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 4:24 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में युवती ने मंगेतर पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और दहेज में कार न देने पर शादी तोड़ने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं आरोपी ने दो दिन पहले कई और शादी भी कर ली है. इस मामले में युवती के पिता ने रामनगर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवती ने पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हाल ही में उनकी बेटी की सगाई हुई थी. आरोप है कि जिस युवक के साथ उनकी बेटी की सगाई हुई है, उसने उनकी बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए है और उसके बाद दहेज में बाइक के साथ कार देने की मांग की.

आरोप है कि जब लड़की वालों ने दहेज में बाइक और कार देने से इंकार कर दिया तो युवक के घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया और दो दिन पहले ही युवक ने किसी और युवती से शादी कर ली. पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी के उसकी बेटी से दो सालों से संबंध थे. इसी बीच आरोपी ने शादी की बात कहकर उसकी बेटी से कई बार जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए है.

पिता का कहना है कि बीते साल 23 जून को उन्होंने अपनी बेटी की सगाई आरोपी से कर दी थी. सगाई के बाद आरोपी ने कार और बाइक की मांग की थी, जिसे उन्होंने पूरा करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद आरोपी ने रिश्ता तोड़ दिया और उनकी बेटी व उनका नंबर भी बंद कर दिया. वहीं हाल ही में उन्हें पता चला कि आरोपी ने दो दिन पहले कई और शादी कर ली है.

वहीं, इस मामले पर रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने कहा कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.