करौली : जिला मुख्यालय पर शनिवार को सिटी पार्क में संदिग्ध हालत में नायब तहसीलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पार्क में घूमने आए लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक की पहचान नायब तहसीलदार राजेंद्र जाट के रूप में हुई है, जिन्होंने 5 दिन पहले ही पदभार संभाला था.
मृतक की पहचान नायब तहसीलदार राजेश जाट निवासी वाई थाना हलैना भरतपुर के रूप में हुई है. 5 दिन पूर्व ही करौली नायब तहसीलदार के पद पर कार्यभार संभाला था. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यही सामने आया है कि राजेश अवसाद में चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है. मौके पर परिजन भी पहुंच गए हैं. उन्होंने भी मानसिक अवसाद में होने की पुष्टि की है. शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है. : अनुज शुभम, डीएसपी
पढ़ें. Rajasthan: एसआई की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति, सास और चचेरे देवर के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि राजेश किसी बीमारी से परेशान थे. 5 दिन पहले ही उन्होंने यहां ज्वाइन किया था, जिसके बाद संदिग्ध हालत में उनका शव पार्क में मिला है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.