ETV Bharat / state

नशा कारोबार में लिप्त था पूरा परिवार, आरोपी दादा, पिता और पोता गिरफ्तार, नशे की खेप और ₹24.40 लाख कैश बरामद - SIRMAUR DRUG SMUGGLING CASE - SIRMAUR DRUG SMUGGLING CASE

Nahan police arrested grandfather, father and son with drugs: सिरमौर जिले में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त तीन पीढ़ियों को नाहन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दबिश देकर नशे की बड़ी खेप के साथ दादा, बाप और बेटा को गिरफ्तार किया है. वहीं, इन आरोपियों के पास से पुलिस ने ₹24.40 लाख कैश भी बरामद किया है. पढ़िए पूरी खबर...

नाहन नशा कारोबार में तीन आरोपी गिरफ्तार
नाहन नशा कारोबार में तीन आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 12:41 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिरमौर जिले का है, जहां अवैध नशा तस्करी मामले में एक परिवार की तीन पीढ़ी को नाहन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अवैध नशा तस्करी मामले में नाहन पुलिस ने आरोपी दादा, बाप और बेटे को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास अवैध नशे की खेप के साथ ₹24.40 लाख कैश बरामद हुआ है.

सिरमौर पुलिस ने जिला मुख्यालय नाहन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने नशीले पदार्थों की खेप के साथ एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यही नहीं पुलिस ने नशे की खेप के साथ ₹24.40 लाख कैश बरामद की है. पुलिस ने इस कार्रवाई को शहर के वाल्मीकि नगर में अंजाम दिया है. संभवतः जिला में यह पहली बार हो सकता है कि एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 3 सदस्यों को नशे के कारोबार के आरोप में दबोचा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने रिहायशी मकान में दबिश देकर आरोपी दादा, पिता और पोते को दबोचा है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 336 स्पासमैक्स ट्रामाडोल कैप्सूल्स, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और ₹24.40 लाख की कैश बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"नाहन पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ आरोपी प्रेम चंद (71 वर्ष), सागर पुत्र (44 वर्ष) प्रेम चंद और संग्राम उर्फ अंशुल (21 वर्ष) को वाल्मीकि नगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर रही है. ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी":- रमन कुमार मीणा, एसपी सिरमौर

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस का नशा तस्करों पर वार, बीते 15 माह में करीब एक हजार ड्रग पेडलर्स हुए गिरफ्तार

नाहन: हिमाचल प्रदेश पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिरमौर जिले का है, जहां अवैध नशा तस्करी मामले में एक परिवार की तीन पीढ़ी को नाहन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अवैध नशा तस्करी मामले में नाहन पुलिस ने आरोपी दादा, बाप और बेटे को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास अवैध नशे की खेप के साथ ₹24.40 लाख कैश बरामद हुआ है.

सिरमौर पुलिस ने जिला मुख्यालय नाहन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने नशीले पदार्थों की खेप के साथ एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यही नहीं पुलिस ने नशे की खेप के साथ ₹24.40 लाख कैश बरामद की है. पुलिस ने इस कार्रवाई को शहर के वाल्मीकि नगर में अंजाम दिया है. संभवतः जिला में यह पहली बार हो सकता है कि एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 3 सदस्यों को नशे के कारोबार के आरोप में दबोचा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने रिहायशी मकान में दबिश देकर आरोपी दादा, पिता और पोते को दबोचा है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 336 स्पासमैक्स ट्रामाडोल कैप्सूल्स, 159.80 ग्राम चरस, 38.10 ग्राम अफीम, 23.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और ₹24.40 लाख की कैश बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"नाहन पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ आरोपी प्रेम चंद (71 वर्ष), सागर पुत्र (44 वर्ष) प्रेम चंद और संग्राम उर्फ अंशुल (21 वर्ष) को वाल्मीकि नगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर रही है. ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी":- रमन कुमार मीणा, एसपी सिरमौर

ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस का नशा तस्करों पर वार, बीते 15 माह में करीब एक हजार ड्रग पेडलर्स हुए गिरफ्तार

Last Updated : Jul 15, 2024, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.