राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में सोमवार शाम नगर पालिका के सभा कक्ष में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पालिका की आय में वृद्धि सहित नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में नगर पालिका क्षेत्र के अंदर विकास कार्य कराए जाने सहित नगर पालिका की आय में वृद्धि को लेकर चर्चा की गई है.
उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत जो राशि नगर पालिका को आवंटित होनी थी, वह यूडी टैक्स के अभाव में आवंटित नहीं हुई है. इसको लेकर पार्षदों से विचार विमर्श किया गया है. सर्वसम्मति से यह तय हुआ है कि राजाखेड़ा के अंदर ईंट भट्टों, स्कूलों, मैरिज होम और 300 वर्ग गज से अधिक आवासीय या कमर्शियल मकान पर यूडी टैक्स वसूल किया जाएगा. इसी के साथ पालिका की आय में वृद्धि के लिए भूमि रूपांतरण का कार्य भी किया जाएगा. पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बैठक के दौरान आगामी बरसात के मौसम में वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर सहमति बनी है, जिसकी अब आगे रूपरेखा तैयार की जाएगी.
कार्यवाहक ईओ ने छोड़ा सभा कक्ष : बैठक को लेकर पार्षद लोकेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बैठक की शुरुआत में जब राजाखेड़ा तहसीलदार और कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी टीकेन्द्र सिंह से बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के न पहुंचने को लेकर जब सवाल जवाब किए गए तो वह बैठक को छोड़कर चले गए. इससे पार्षदों में रोष है. पार्षद लोकेंद्र सिंह चौहान ने बैठक के दौरान राजाखेड़ा में लगे सीसीटीवी कैमरा, सड़क की मरम्मत सहित आमजन से जुड़े विकास कार्यों को लेकर मुद्दे उठाए.
लाइट की कंप्लेंट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर : वहीं, नगर पालिका पार्षद प्रतिनिधि गिरवर सिंह ने गत बरसात के दिनों में पालिका की ओर से करीब 10 लाख रुपए की लागत से किए गए वृक्षारोपण कार्य को लेकर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि गत बरसात के दिनों में पालिका की ओर से जो वृक्षारोपण किया गया था, उसमें से आज वर्तमान समय में अधिकतर पौधे बिना उचित देखरेख के अभाव में मर चुके हैं. बैठक के दौरान पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने बिजली विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र के लोगों के लिए लाइट की कंप्लेंट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही. बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन के साथ उपकोषाधिकारी राज कपूर सोनी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नाहर सिंह, पार्षद मिलन ठाकुर, जहूर खान,विजेंद्र सिंह उर्फ भारत सरकार, नवल सिंह, पार्षद प्रतिनिधि गिरवर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.