ETV Bharat / state

सहरसा में सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान, शहर में निकाला आक्रोशपूर्ण मार्च - सहरसा में सफाई कर्मियों का हड़ताल

Protest In Saharsa: सहरसा में नगर निगम के सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का ऐलान किया है. उन्होंने कम वेतन मिलने सहित अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर शहर के विभिन्न मार्गों पर आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला है. साथ ही समाहरणालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया.

Nagar Nigam Staff  Protest For Salary Hike In Saharsa
सहरसा में सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 5:24 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात कहकर आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला. यह मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंची. जहां सफाई कर्मियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया.

आर-पार की लड़ाई के मूड में दिखे: दरअसल, नगर निगम के सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं. नगर निगम प्रशासन के आश्वासन पर हर बार विरोध खत्म हो जाता था. लेकिन इस बार ये सभी सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं.

समाहरणालय के बार प्रदर्शन: यही वजह है कि आज सभी सफाई कर्मियों ने बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर कामकाज ठप्प कर विरोध मार्च निकाला. यह मार्च नगर निगम से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचा. वहां नगर प्रशासन के विरुद्ध जमकर आक्रोश व्यक्त किया.

सही वेतन नहीं देने का विरोध: इधर, मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारी रामचंद्र मल्लिक का कहना है कि सफाई कर्मियों को सही वेतन नहीं दिया जा रहा है. अगर हम अपना अधिकार मांगते है तो हमें काम से बैठा दिया जाता है. कहता है कि तुम लोग नेतागिरी करता है.

बहला फुसलाकर ठग लिया जाता: उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि हम अपना अधिकार मांगते है तो क्या हम नेता हो गये. हमलोगों का मांग है समान काम सामान वेतन मिले. हमलोगों को हर बार बहला फुसलाकर ठग लिया जाता है. यही वजह है कि आज हमलोग बाध्य होकर कामकाज ठप्प कर प्रदर्शन कर रहे है. जब तक हमारी मांग नहीं मानी जायेगी हम लोग तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे.

"हम सभी नगर निगम के सफाई कर्मी हैं. हम लोग सही मजदूरी नहीं मिलने से नाराज है. इसके साथ ही नगर निगम के द्वारा NGO प्रथा लागू किया गया है जिसमे हमारे सफाई कर्मियों को NGO द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. इन्हीं बातों को लेकर हमलोग आज कामकाज ठप्प कर प्रदर्शन कर रहे है. हमलोगों की मांग को पूरा किया जाए." - रामचंद्र मल्लिक, प्रदर्शनकारी

इसे भी पढ़े- Saharsa News : वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया सड़क जाम, निगम प्रशासन पर लगाये ये आरोप

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात कहकर आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला. यह मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंची. जहां सफाई कर्मियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया.

आर-पार की लड़ाई के मूड में दिखे: दरअसल, नगर निगम के सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं. नगर निगम प्रशासन के आश्वासन पर हर बार विरोध खत्म हो जाता था. लेकिन इस बार ये सभी सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं.

समाहरणालय के बार प्रदर्शन: यही वजह है कि आज सभी सफाई कर्मियों ने बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर कामकाज ठप्प कर विरोध मार्च निकाला. यह मार्च नगर निगम से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचा. वहां नगर प्रशासन के विरुद्ध जमकर आक्रोश व्यक्त किया.

सही वेतन नहीं देने का विरोध: इधर, मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारी रामचंद्र मल्लिक का कहना है कि सफाई कर्मियों को सही वेतन नहीं दिया जा रहा है. अगर हम अपना अधिकार मांगते है तो हमें काम से बैठा दिया जाता है. कहता है कि तुम लोग नेतागिरी करता है.

बहला फुसलाकर ठग लिया जाता: उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि हम अपना अधिकार मांगते है तो क्या हम नेता हो गये. हमलोगों का मांग है समान काम सामान वेतन मिले. हमलोगों को हर बार बहला फुसलाकर ठग लिया जाता है. यही वजह है कि आज हमलोग बाध्य होकर कामकाज ठप्प कर प्रदर्शन कर रहे है. जब तक हमारी मांग नहीं मानी जायेगी हम लोग तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे.

"हम सभी नगर निगम के सफाई कर्मी हैं. हम लोग सही मजदूरी नहीं मिलने से नाराज है. इसके साथ ही नगर निगम के द्वारा NGO प्रथा लागू किया गया है जिसमे हमारे सफाई कर्मियों को NGO द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. इन्हीं बातों को लेकर हमलोग आज कामकाज ठप्प कर प्रदर्शन कर रहे है. हमलोगों की मांग को पूरा किया जाए." - रामचंद्र मल्लिक, प्रदर्शनकारी

इसे भी पढ़े- Saharsa News : वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया सड़क जाम, निगम प्रशासन पर लगाये ये आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.