रांची: कहते हैं राजनीति में हर कुछ संभव है और सत्ता पाने के लिए हर संभव कार्य किए जाते हैं. वक्त है झारखंड में विधानसभा चुनाव का तो जाहिर तौर पर राजनेता भी हर वो कदम उठा रहे हैं जो उनके लिए फायदेमंद है. कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में दिखा जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुजरात से आए अघोरी नागा बाबा का ना केवल आशीर्वाद लिया बल्कि बंद कमरे में बात भी की.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे नागा बाबाओं ने इस दौरान बाबूलाल मरांडी का भगवा लहराने की बात कहते हुए उन्हें आशीर्वाद स्वरूप रुद्राक्ष भेंट की. इस मौके पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नागा बाबा ने कहा कि झारखंड में भगवा जरूर लहरायेगा.
आधा दर्जन से अधिक थे अघोरी नागा बाबा, देवघर तक करेंगे सफर
एक साथ आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बीजेपी दफ्तर पहुंचे नागा बाबा कौतूहल बने रहे. बंद कमरे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से हुई यह मुलाकात भी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा बनी रही. जब बाबूलाल मरांडी से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इसे टालते की कोशिश की और कहा कि साधु संत भ्रमण करते रहते हैं और आशीर्वाद देते रहते हैं.
बहरहाल, वक्त है चुनाव का ऐसे में साधु संतों का सियासी गलियारों में आना बेशक चर्चा बन जाता है. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मिशन मोड में है ऐसे में बाबूलाल मरांडी के उपर बड़ी जिम्मेदारी पार्टी के द्वारा दी गई है. बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है. ऐसे में इनकी प्रतिष्ठा दांव पर है जिसे सफल बनाने के लिए प्रदेश बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी दफ्तर आए अघोरी नागा बाबा रजरप्पा मंदिर होते हुए देवघर तक जायेंगे.
ये भी पढ़ें-