वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा सीट वाराणसी के दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को ताबड़तोड़ एक बाद एक कई कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल हुए. और उन बैठकों में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों गिनाया. इसके साथ ही नड्डा ने काशी विश्वनाथ, काल भैरव सहित कई प्रमुख मंदिरों में जाकर दर्शन पूजन भी किया.
बनारस में बुनकर सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि, बुनकर को एक नई ताकत देने का कार्य मोदी सरकार ने किया है. खादी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. आपको बाजार और नवीनतम तकनीक के साथ आर्थिक समस्या को दूर करने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. 2 लाख से ज्यादा स्किल इंडिया के माध्यम से उनके गुणों को निखारने का कार्य किया है. दो करोड़ से ज्यादा मुद्रा लोन दिए गए हैं. यह बुनकरों की सशक्तिकरण का सबसे बड़ा प्रमाण है. हैंडलूम के क्षेत्र में भारत का टर्नओवर पांच गुना से ज्यादा बढ़ गया है. खादी का टर्न ओवर तीन गुना से ज्यादा बढ़ गया है. पहले खादी का टर्न ओवर 20 से 25000 करोड़ का था, आज एक लाख करोड़ से ऊपर का है.
बुनकरों की आगे की समस्याओं की भी चिंता की गई है, जो पिछले 10 साल में कार्य किए गए वह पिछले 70 साल में नहीं हुए. यह परिवर्तन आया है और इसको आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है. हर बड़े शहर में एकता मॉल बनाने का कार्य किया जाएगा. जिसमें हर बुनकर के बनाए गए वस्त्रों को रखा जाएगा. जहां उनको एक नया बाजार मिलेगा. बुनकरों के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. G-20 समिट के दौरान भारतीय बुनकरों के बनाई हुई चीजों को विदेशी मेहमानों को भेंट किया गया. इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है. सम्मेलन में काफी संख्या में बुनकर और कारीगर उपस्थित रहे.
इसके पहले जेपी नड्डा अखिल भारतीय ब्राह्मण न्यास परिषद की ओर से आयोजित विद्वत संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसमें उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, आज संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई गई सभी योजनाएं चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो,आयुष्मान योजना हो, इन सभी योजनाओं ने देश में नागरिक सुरक्षा की गारंटी का कार्य किया है.
नड्डा ने आगे कहा कि आज भारत विकास के सभी क्षेत्रों में विश्व समुदाय का मार्गदर्शन कर रहा है, एक समय था जब तकनीक से लेकर आधारभूत सुविधाओं तक हम दुनिया के अन्य देशों पर निर्भर हुआ करते थे, परंतु 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में की गई संचार क्रांति, तकनीक क्रांति, डिजिटल क्रांति और सामाजिक क्रांति का परिणाम है कि, आज भारत सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले कुछ ही सालों में यह दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा.
विपक्ष पर प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, अन्य राजनैतिक दलों का भारत के विकास से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए इन्हें इनके हाल पर छोड़ देना चाहिए और हमें एक सशक्त एवं मजबूत लोकतंत्र की दिशा में आगे बढ़ते हुए, मतदान को मजबूत आधार बनाते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार को तीसरी बार अभूतपूर्व बहुमत दिलाने का कार्य करने की और अग्रसर होना चाहिए.