कवर्धा : पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 48 घंटे में सुलझा ली है. दो दिन पहले एक युवक का शव तालाब में मिला था.जिसकी हत्या का खुलासा बुधवार को पुलिस ने किया. पुलिस को जो कारण हत्यारे ने बताया वो काफी चौंकाने वाला था. आरोपी के मुताबिक उसे हत्या के लिए ढाई लाख की सुपारी दी गई थी.सुपारी देने वाला एक नेत्रहीन था.
2 सितंबर को मिला था शव : 2 सितंबर की शाम चुचरुंगपुर गांव के तालाब में एक युवक रोहित चंद्रवंशी का शव मिला था. जिसके सिर और गले पर चोट के निशान थे.पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पीएम कराया और परिजनों को सौंपा. पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले .सायबर सेल की मदद से संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.जिसमें पुलिस के हाथ आरोपी जग्गू धुर्वे लग गया.
'' दो दिन पूर्व चुचरुंगपुर गांव के तालाब में रोहित चंद्रवंशी की लाश मिली थी, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल की मदद ली.जिसमें आरोपी जग्गू धुर्वे, हेमू चंद्रवंशी और नकुल चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया है. नकुल चंद्रवंशी नेत्रहीन है.इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.आगे और भी पूछताछ चल रही है और भी गिरफ्तारी हो सकती है.''- अभिषेक पल्लव, एसपी
क्यों की गई हत्या ?: आरोपी जग्गू ने पुलिस को बताया कि इस हत्या के पीछे दो साल पुरानी वारदात है.मृतक रोहित चंद्रवंशी का दो साल पहले नेत्रहीन नकुल चंद्रवंशी के बेटे के साथ विवाद हुआ था.इस विवाद में रोहित ने नकुल के बेटे के सिर पर बेरहमी से हथौड़ी मारी थी.जिसके बाद नकुल का बेटा अपाहिज हो गया.इसी के बाद से नेत्रहीन पिता रोहित से बदला लेने की सोच रहा था. इसके लिए नकुल चंद्रवंशी ने जग्गू धुर्वे को ढाई लाख की सुपारी दी.जिसमें 50 हजार रुपए पहले दिए और बाकी काम होने के बाद देने का सौदा किया.
कैसे की हत्या ?: जग्गू ने रोहित का मर्डर करने के लिए पहले रोहित से दोस्ती की. इस दौरान दोनों रोज शराब पीने लगे.2 सितंबर की शाम जग्गू धुर्वे ने रोहित को फिर से शराब पीने के लिए बुलाया. दोनों ग्राम चुचरुंगपुर के तालाब किनारे बैठकर शराब पीने लगे.जब रोहित नशे में चूर हो गया तो जग्गू ने रोहिता का गला रस्सी से घोंट डाला.अधमरा होने पर जग्गू ने रोहित के सिर पर हथौड़ी से वार किया.जिससे उसकी मौत हो गई.इसके बाद रोहित के शव को तालाब में फेंककर जग्गू मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हत्या के आरोप में जग्गू धुर्वे, साक्ष्य छुपाने के आरोप में हेमू चंद्रवंशी और सुपारी देने वाले नकुल चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.