ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, सीवरेज के गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर - TRAGIC ACCIDENT IN MUZAFFARPUR

TWO WORKERS DIED: मुजफ्फरपुर में सीवरेज निर्माण के दौरान तीन मजदूर हादसे का शिकार हो गये, जिसमें दो की मौत हो गयी वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि तीनों मजदूर सीवरेज के लिए खोदे गये गड्ढे में जा गिरे, पढ़िये पूरी खबर,

'मौत का सीवरेज'
'मौत का सीवरेज' (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 9:14 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी के सीवरेज निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. ये हादसा अहियापुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी के पास हुआ. बताया जाता है कि सीवरेज निर्माण के दौरान तीनों मजदूर गड्ढे में गिर गये.

हादसे के बाद हंगामाः हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. वहीं इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा और बवाल किया. लोगों में इस बात का आक्रोश था कि हादसा होने के बाद स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मजदूरों की मदद की बजाय मौके से भाग हुए. लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के लिए जिन मजदूरों को लगाया गया था उनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. नियम के अनुसार लाइफ जैकेट और जूते भी मुहैया नहीं कराए गये थे.

पुलिस ने लोगों को कराया शांतः हादसे की खबर पाकर अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढे में गिरे तीनों मजदूरों को निकाला गया. तीन मजदूरों में दो ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

बंगाल के रहनेवाले थे मजदूरः बताया जाता है कि जो मजदूर हादसे का शिकार हुए वो पश्चिम बंगाल के रहनेवाले थे. मृतक मो. इकरामुल की 22 साल थी और वो पश्चिम बंगाल के 24 नॉर्थ परगना जिले का रहनेवाला था जबकि मृतक मो. अजीमूल मालदा जिले का रहनेवाला था.

सीवरेज निर्माण के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. एक अन्य गंभीर रूप में घायल है. उसका इलाज कराया जा रहा है.मामले की जांच करवाई जा रही है. इसके अलावा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए निर्देश दिए गए हैं.इसके साथ भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं हो इसको भी ध्यान में रखे जाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं."-सुब्रत सेन,जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ेंःबिहार में एक और कांड! उफनाए नाले की निगम ठेकेदारों ने कराई ढलाई, लोग बोले- 'सरकार का पैसा है..पानी में बहा दो' - MUZAFFARPUR MUNICIPAL CORPORATION

'अपनी बेटी का गला रेता..सूटकेस में पैक कर छत से फेंका'..पुलिस बोली- 'क्राइम पेट्रोल देखकर मां बनी कातिल' - Muzaffarpur murder case

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी के सीवरेज निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. ये हादसा अहियापुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी के पास हुआ. बताया जाता है कि सीवरेज निर्माण के दौरान तीनों मजदूर गड्ढे में गिर गये.

हादसे के बाद हंगामाः हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. वहीं इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा और बवाल किया. लोगों में इस बात का आक्रोश था कि हादसा होने के बाद स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मजदूरों की मदद की बजाय मौके से भाग हुए. लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के लिए जिन मजदूरों को लगाया गया था उनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. नियम के अनुसार लाइफ जैकेट और जूते भी मुहैया नहीं कराए गये थे.

पुलिस ने लोगों को कराया शांतः हादसे की खबर पाकर अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढे में गिरे तीनों मजदूरों को निकाला गया. तीन मजदूरों में दो ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

बंगाल के रहनेवाले थे मजदूरः बताया जाता है कि जो मजदूर हादसे का शिकार हुए वो पश्चिम बंगाल के रहनेवाले थे. मृतक मो. इकरामुल की 22 साल थी और वो पश्चिम बंगाल के 24 नॉर्थ परगना जिले का रहनेवाला था जबकि मृतक मो. अजीमूल मालदा जिले का रहनेवाला था.

सीवरेज निर्माण के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. एक अन्य गंभीर रूप में घायल है. उसका इलाज कराया जा रहा है.मामले की जांच करवाई जा रही है. इसके अलावा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए निर्देश दिए गए हैं.इसके साथ भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं हो इसको भी ध्यान में रखे जाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं."-सुब्रत सेन,जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ेंःबिहार में एक और कांड! उफनाए नाले की निगम ठेकेदारों ने कराई ढलाई, लोग बोले- 'सरकार का पैसा है..पानी में बहा दो' - MUZAFFARPUR MUNICIPAL CORPORATION

'अपनी बेटी का गला रेता..सूटकेस में पैक कर छत से फेंका'..पुलिस बोली- 'क्राइम पेट्रोल देखकर मां बनी कातिल' - Muzaffarpur murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.