मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मदरसा की छात्रा गायब हो गई थी, जिसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं, आरोप उसी मदरसा के मौलाना पर लगा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उससे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मदरसा का मौलाना गिरफ्तार: दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया नाबालिक छात्रा तीन दिन पहले मदरसा में पढ़ने के लिए गई और फिर घर नहीं लौटी. जिसके बाद छात्रा के परिजन ने मदरसा के मौलाना पर अगवा करने का आरोप लगाकर केस दर्ज किया था. सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के रहने वाले एक 45 वर्षीय मौलाना को नामजद करते हुए मनियारी थाने में मामला दर्ज कराया.
मौलाना के घर से नाबालिग बरामद: प्राथमिकी दर्ज कर मनियारी पुलिस ने आरोपी मौलाना को उसके घर बरियापुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मौलाना को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और मामले में आगे की करवाई की जा रही है. सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी ने बताया कि आरोपी के घर से नाबालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है.
शादी की नीयत से लड़की को लेकर भागा: मनियारी थाना की केस आईओ प्रीति कुमारी ने बताया 16 वर्षीय छात्रा का अपहरण करने के आरोप में मौलाना को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने लड़की को शादी की नीयत से अगवा किया था. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने देखा था कि एक लड़की मौलाना के साथ जा रही थी. संदेह के आधार पर पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
"पीड़िता मदरसे में पढ़ती थी और कुछ दिन पहले से लापता हो गई थी. उसके परिजनों ने स्थानीय मौलाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है."- प्रीति कुमारी, सब इंस्पेक्टर, मनियारी थाना
ये भी पढ़ें: शादी करने के लिए किसी और को मां-बाप बनाया, फिर भी बाबा गरीबनाथ धाम में सपना टूटा