मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बेहद ही हैरान करनेवाली खबर आई है. बताया जाता है कि एक हॉस्टल संचालिका ने 11 साल के बच्चे का अपहरण इसलिए कर लिया कि उसके हॉस्टल की फीस बकाया था. फीस की वसूली के लिए फिरौती वसूलने का ये प्लान धरा का धरा रह गया और पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी हॉस्टल संचालिका को गिरफ्तार कर लिया.
हॉस्टल में ही छुपा कर रखा थाः घटना मुजफ्फरपुर के कांटी थाना इलाके की है. बताया जाता कि दामोदपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने 11 साल के एक छात्र को अगवा कर लिया. इसके बाद अपहर्ताओं ने छात्र के पिता को फोन कर फिरौती की मांग की. घबराए पिता ने पूरी घटना की जानकारी कांटी थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने तुंरत लिया एक्शनः छात्र के अगवा होने की खबर मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गयी और कांटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर गायघाट थाना इलाके से एक महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला की निशानदेही पर पुलिस ने मोहम्मदपुर थाना इलाके के गणनीपुर के एक हॉस्टल में छापा मारा और हॉस्टल में रखे गये छात्र को सकुशल मुक्त करा लिया. इस दौरान पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल बाइक और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया. हालांकि पुलिस की दबिश के दौरान अपहरण के दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे.
बकाये फीस की वसूली के लिए उठाया खौफनाक कदमः पुलिस के मुताबिक "गिरफ्तार हॉस्टल संचालिका से पूछताछ के बाद ये पता चला है कि हॉस्टल के बकाये फीस की वसूली को लेकर हॉस्टल संचालिका ने कुछ लोगों के साथ मिलकर छात्र को अगवा करने की खौफनाक साजिश रची थी."
"बच्चे को अपने हॉस्टल के बकाए पैसे की वसूली को लेकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था.इस मामले में पुलिस ने हॉस्टल की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है. वही मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." अभिषेक आनंद, डीएसपी