ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट: दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल - पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

सोमवार को मुजफ्फरनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 3:30 PM IST

मुजफ्फरनगर : खतौली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. इस मामले में फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कैलावडा के एक घर में पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. पारस, दीपांशु निवासीगण केलवाड़ा तथा बिट्टू निवासी गांव बहादुरपुर थाना सिखेड़ा काम कर रहे थे. सोमवार सुबह घर में जबरदस्त विस्फोट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि मकान की छत उड़ गई. दुर्घटना में पारस, दीपांशु निवासीगण केलवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई और बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया.

धमाका इतना जबरदस्त था कि काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई थी. धमाके से पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया और देखते ही देखते हजारों की भीड़ जुट गई. किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को दी थी. इसके बाद पुलिस फोर्स, दमकल विभाग के साथ सीओ खतौली सहित एसपी सिटी सत्यनारायण मोके पर पहुंचे. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

सीओ खतौली के मुताबिक बिट्टू 40% तक जल गया है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी सिटी ने बताया कि मकान मालिक शादाब को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में हताहत के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आग की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आठ माह के बेटे के साथ महिला ने कर ली खुदकुशी, बंद कमरे में मिले दोनों के शव
जौनपुर में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मां-बेटे को रौंदा, मौत का लाइव वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

मुजफ्फरनगर : खतौली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. इस मामले में फैक्ट्री संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कैलावडा के एक घर में पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. पारस, दीपांशु निवासीगण केलवाड़ा तथा बिट्टू निवासी गांव बहादुरपुर थाना सिखेड़ा काम कर रहे थे. सोमवार सुबह घर में जबरदस्त विस्फोट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि मकान की छत उड़ गई. दुर्घटना में पारस, दीपांशु निवासीगण केलवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई और बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया.

धमाका इतना जबरदस्त था कि काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई थी. धमाके से पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया और देखते ही देखते हजारों की भीड़ जुट गई. किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल को दी थी. इसके बाद पुलिस फोर्स, दमकल विभाग के साथ सीओ खतौली सहित एसपी सिटी सत्यनारायण मोके पर पहुंचे. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

सीओ खतौली के मुताबिक बिट्टू 40% तक जल गया है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी सिटी ने बताया कि मकान मालिक शादाब को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में हताहत के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आग की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : आठ माह के बेटे के साथ महिला ने कर ली खुदकुशी, बंद कमरे में मिले दोनों के शव
जौनपुर में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मां-बेटे को रौंदा, मौत का लाइव वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.