बूंदी. जिले के लाखेरी क्षेत्र में शनिवार सुबह लबान व पापड़ी रेलवे फाटक के बीच रेल पटरी के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत होने के चलते मृतक की पहचान नहीं हो सकी. लाखेरी आरपीएफ ने शव को देईखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां से शव को कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. प्रथम दृष्टया मृतक के ट्रेन से गिरकर मौत होने की बात सामने आ रही है.
लाखेरी क्षेत्र के लबान व पापड़ी रेलवे फाटक के बीच डाउन लाइन पर एक युवक का शव मिला है. अप लाइन से गुजर रही ट्रेन के पायलट ने अगले स्टेशन पर शव पड़े होने की सूचना दी थी. इसके चलते लाखेरी से आरपीएफ के रामवीर सिंह व अजीत सिंह मौके पर पहुंचे. मामला देईखेड़ा थाने से जुड़ा होने के चलते शव को रेल की पटरियों से उठाकर देईखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां से युवक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
देइखेड़ा थानाधिकारी अजित सिंह ने बताया कि चलती ट्रेन से गिरने से युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से मौत होने की बात सामने आ रही है. दुर्घटना में युवक का सिर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया. मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पाई है. आरपीएफ को सुबह 8 बजे शव पड़े होने की जानकारी मिली थी. देईखेड़ा पुलिस मृतक युवक की पहचान करने के प्रयास में जुटी है.