ETV Bharat / state

स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉक्टर खजान सिंह ने किया कमाल, डीजी हेल्थ ने किया सम्मनित - मसूरी अस्पताल

Mussoorie Upazila Hospital मसूरी उपजिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ निश्चेतक डॉक्टर खजान सिंह चौहान को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉक्टर विनीता शाह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उन्हें ये सम्मान जनहित में किए गए कार्यों और संगठन के हित में किए गए प्रयासों को लेकर मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 18, 2024, 9:25 PM IST

मसूरी: प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मसूरी उप जिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ निश्चेतक डॉक्टर खजान सिंह चौहान को उत्कृष्ट विभागीय सेवाओं समेत जनहित और संगठन के हित में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों और कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उन्हें ये पुरस्कार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉक्टर विनीता शाह ने दिया है.

डॉक्टर खजान सिंह चौहान ने कहा कि कोई भी सम्मान मिलने के बाद अपने काम के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और वह कोशिश करते हैं कि वह लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सकें. उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में उप जिला चिकित्सालय मसूरी में वरिष्ठ निश्चेतक एवं अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट हैं. इससे पूर्व भी कई सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

डॉक्टर खजान सिंह चौहान कोरोना काल से पूर्व सीएससी रायपुर में तैनात थे, जहां वह ऑपरेशन करने के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड करते थे. जिससे मरीजों को दोहरा लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि 2006 से 2014 तक दुर्गम क्षेत्र पुरोला में वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जहां पर विपरीत परिस्थितियों में उनके द्वारा पुरोला और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को इलाज उपलब्ध करवाया गया.

डॉक्टर खजान सिंह चौहान मसूरी में तैनात होने के बाद भी वह हर महीने एक दिन मसूरी से लगभग 250 किलोमीटर दूर तुणी चकराता दुर्गम क्षेत्र जाकर लगभग 80 से 100 गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि वह सरकार द्वारा मरीजों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में मरीजों को अवगत कराएं. जिससे मरीजों को लाभ मिल सकें.

ये भी पढ़ें-

मसूरी: प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मसूरी उप जिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ निश्चेतक डॉक्टर खजान सिंह चौहान को उत्कृष्ट विभागीय सेवाओं समेत जनहित और संगठन के हित में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों और कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उन्हें ये पुरस्कार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉक्टर विनीता शाह ने दिया है.

डॉक्टर खजान सिंह चौहान ने कहा कि कोई भी सम्मान मिलने के बाद अपने काम के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और वह कोशिश करते हैं कि वह लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सकें. उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में उप जिला चिकित्सालय मसूरी में वरिष्ठ निश्चेतक एवं अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट हैं. इससे पूर्व भी कई सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

डॉक्टर खजान सिंह चौहान कोरोना काल से पूर्व सीएससी रायपुर में तैनात थे, जहां वह ऑपरेशन करने के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड करते थे. जिससे मरीजों को दोहरा लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि 2006 से 2014 तक दुर्गम क्षेत्र पुरोला में वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जहां पर विपरीत परिस्थितियों में उनके द्वारा पुरोला और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को इलाज उपलब्ध करवाया गया.

डॉक्टर खजान सिंह चौहान मसूरी में तैनात होने के बाद भी वह हर महीने एक दिन मसूरी से लगभग 250 किलोमीटर दूर तुणी चकराता दुर्गम क्षेत्र जाकर लगभग 80 से 100 गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि वह सरकार द्वारा मरीजों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में मरीजों को अवगत कराएं. जिससे मरीजों को लाभ मिल सकें.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.