जामताड़ाः झारखंड में मुस्लिम वोटर्स सीपीआई उम्मीदवार को सपोर्ट करेंगे. इसकी घोषणा मुस्लिम मजलिस ए उलेमा इंडिया ने की है. संगठन झारखंड में किसी भी गठबंधन द्वारा मुस्लिम प्रत्याशी नहीं दिए जाने से नाराज है. मुस्लिम मजलिस ए उलमा इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष संथाल के दौरे के क्रम में नाला पहुंचे थे, जहां सीपीआई द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए वो बोल रहे थे.
मुस्लिम प्रत्याशी नहीं दिए जाने पर जताई नाराजगी
2024 लोकसभा चुनाव में झारखंड में इंडिया ब्लॉक और एनडीए में से किसी ने भी एक भी लोकसभा सीट मुस्लिम प्रत्याशी नहीं दिया है. इस पर मुस्लिम मजलिस ए उलेमा इंडिया संगठन ने नाराजगी जाहिर की है और मुस्लिम मतदाताओं से सिर्फ वोट लेने का आरोप लगाया है. संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष और झारखंड स्टेट मोमेंट कांफ्रेंस के जेनरल सेक्रेट्री अब्दुल्ला अजहर कासमी ने कहा है कि राज्य में करीब 80 लाख मुस्लिम हैं, लेकिन मुस्लिम मतदाताओं से राजनीतिक दलों द्वारा सिर्फ वोट बैंक का उपयोग एवं वोट लेने का ही काम किया गया है.
सीपीआई कैंडिडेट को समर्थन का ऐलान
झारखंड की 14 लोकसभा सीट में इंडिया गठबंधन हो या एनडीए गठबंधन किसी ने मुस्लिम प्रत्याशी नहीं दिया है. मुस्लिम मजलिस ए उलेमा के केंद्रीय अध्यक्ष अब्दुल्ला अजहर कासमी ने कहा है कि सीपीआई कैंडिडेट को मुस्लिम मजलिस ए उलेमा समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि जहां-जहां सीपीआई अपना लोकसभा चुनाव में कैंडिडेट खड़ा करेगी वहां पर वो उनका समर्थन करेंगे.
झारखंड में बह रही है उल्टी गंगा
झारखंड स्टेट मोमिन कांफ्रेंस के जेनरल सेक्रेट्री एवं मुस्लिम मजलिस ए उलेमा के केंद्रीय अध्यक्ष कासमी ने इंडिया ब्लॉक पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने नारा दिया था कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी. लेकिन झारखंड में उल्टी गंगा बह रही है. यहां 80 लाख मुस्लिम हैं, लेकिन एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को इंडिया ब्लॉक ने टिकट नहीं दिया है. सिर्फ वोट लेने का ही काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा नहीं हो कि ज्यादा लालच के चक्कर में झारखंड की 14 लोकसभा सीट में 14 ही इंडिया ब्लॉक गवा दे.
ये भी पढ़ेंः
झारखंड में I.N.D.I.A. ब्लॉक का खेला बिगाड़ेंगे वामदल और ओवैसी की पार्टी, 2019 की राह पर राजद